Categories: Government

रोडवेज बस पर कोरोना वायरस का डाका, सोशल डिस्टेंस की आड़ में घाटे से जूझ रहा रोडवेज विभाग

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉक डाउन लागू होने के उपरांत यातायात के साधनों पर अंकुश लगा दिया गया था। हालाकि लॉक डॉउन के पांचवे चरण में भले ही हरियाणा सरकार ने रोडवेज बसों को फर्राटे भरने की अनुमति दी, लेकिन रोडवेज विभाग अभी भी आर्थिक तंगी की परिस्थितियों से उभर पाने में नाकामयाब साबित हो रहा है।

क्योंकि दिशा निर्देशों के अनुसार बस में सोशल डिस्टेंस तो बरकरार रखने के बाद ही बस अपनी रूट के लिए रवाना हो सकती है। लेकिन बावजूद सोशल डिस्टेंस के कारण एक बस में कम यात्रियों को बैठाना पड़ता है, जिस कारणवश रोडवेज विभाग को भारी नुकसान पहुंच रहा है।

रोडवेज बस पर कोरोना वायरस का डाका, सोशल डिस्टेंस की आड़ में घाटे से जूझ रहा रोडवेज विभाग

रिपोर्ट अनुसार जून 2019 की अपेक्षा लगभग 88 प्रतिशत कम सफर तय किया है। यहीं नहीं जून 2019 की अपेक्षा आमदनी लगभग 94 प्रतिशत कम हुई है। अप्रैल व मई में तो रोडवेज की बसें ठीक ढंग से बस अड्डे के गेट से बाहर भी नहीं निकल पाई थी।

दरअसल औसतन हर माह रोडवेज विभाग अपनी बसों के माध्यम से 3 से 4 करोड़ रुपए की आमदनी करता था परंतु कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा 23 मार्च से लगाए गए लॉकडाउन की वजह से रोडवेज की बसों की सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई थी।

अप्रैल प्रशासनिक ड्यूटी में ही भेजा गया था। हालांकि मई के अंत में चुनिंदा बसें यात्रियों के लिए भी सड़कों पर उतरनी शुरु हो गई है। 1 जून को मिली लोगों को घरों से बाहर निकलने की सशर्त छूट के बाद उम्मीद की जा रही थी कि अब फिर से रोडवेज की बसें अपनी पूरी क्षमता से सड़कों पर उतर पाएंगी।

इसके लिए विभाग ने शुरुआत में 30 बसों का रोड चार्ट भी तैयार किया था परंतु यात्रियों की कमी की वजह से रोडवेज अपेक्षाकृत अपनी बसों को सड़कों पर नहीं उतार पा रहा है जिसकी वजह से उसे घाटा पड़ रहा है।

3 सवारियां के साथ गुरुग्राम के लिए रवाना हुई बस


मंगलवार को सोनीपत बस अड्डे पर सुबह गुरुग्राम रुट पर महज 3 सवारियां होने की वजह से गुरुग्राम की बस को रद्द करना पड़ा। हालांकि इसके बावजूद दिन भर में विभिन्न रुटों पर रोडवेज ने 26 बसों को चलाया गया जिस तहत सोनीपत से रोहतक, सोनीपत से पानीपत, सोनीपत से गोहाना, सोनीपत से बड़ौत, सोनीपत से बागपत, सोनीपत से कुंडली आदि रुट शामिल थे। यात्रियों की कमी की वजह से हर रोज 20 से 26 बसें की सड़कों पर उतर पा रही है। ऐसे में रोडवेज विभाग की आमदनी भी अपेक्षाकृत कम हो रही है।

यही कारण है कि रोडवेज विभाग घाटे के चलते बसों को सड़क पर उतार रही है। बस में कम यात्री होने के कारण बस का किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया,जिसके बाद आमजन को यह तरकीब कतराने लगी ।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago