बॉलीवुड के सितारों की जिंदगी आम आदमी के जिंदगी से अलग नहीं है। इनकी भी अपनी एक पर्सनल लाइफ है और हर किसी की लाइफ में कुछ न कुछ परेशानियां तो होती ही हैं। कोई भी इमोशनल फैसला लेना जितना हमारे लिए मुश्किल होता है उतना ही इन हस्तियों के लिए। शादियों का सीजन चल रहा है लेकिन आज हम शादियों के बारे में नहीं बल्कि तलाक के बारे में बात करेंगे। हम आपको बॉलीवुड की उन शादियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हुई तो थी बहुत धूम-धाम से लेकिन सफल नहीं हो पाईं।
ये हैं बॉलीवुड की कुछ हस्तियां जिन्होंने अलग होने और जीवन में आगे बढ़ने का फैसला किया।
इस लिस्ट में पहला नाम पटौदी खानदान के बेटे सैफ अली खान और और उनकी पत्नी अमृता सिंह का है। इनकी की शादी 1991 में हुई थी। इस शाही शादी में भी काफी पैसे खर्च किए गए थे। लेकिन यह शादी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई और साल 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया।
साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और मशहूर एक्टर नागा चैतन्य ने हाल ही में तलाक लेने की घोषणा की थी। बता दें कि साल 2017 में दोनों ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। इस शादी में करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे लेकिन ये शादी केवल 4 साल चली। साल 2021 में 2 अक्टूबर को दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का ऐलान कर दिया।
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान ने 28 दिसंबर 2005 में किरण राव से शादी की थी। लेकिन शादी के 15 साल बाद 3 जुलाई 2021 को दोनों ने आपसी सहमति से वीडियो जारी कर तलाक लेने का फैसला किया और इसी साल 2021 में दोनों अलग हो गए।
अपने समय की बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने 20 सितंबर 2003 को मशहूर बिजनेस मैन संजय कपूर से शादी की थी। शादी बहुत धूमधाम से हुई थी, इसमें पैसा पानी की तरह बहाया गया था। लेकिन ये शादी महज 11 साल ही चल पाई। दोनों ने 2014 में तलाक की अर्जी दी जिसे 2016 में जाकर कोर्ट से मंजूरी मिली।
अगला नाम अपने समय के मशहूर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला का है। इन्होंने 19 जून 2010 को नेपाल के एक मशहूर बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी। इस शादी में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए गए थे लेकिन शादी के केवल दो साल चली। इसके बाद दोनों का तलाक हो गया था।
अपनी जिंदगी के 18 साल मलाइका और अरबाज ने एक साथ साझा किए और 12 दिसंबर 1998 को शादी कर ली। लेकिन 2016 में उन्होंने अलग होने का फैसला किया और 2017 में आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया।
रिया पिल्लई और संजय दत्त ने 1998 में शादी की थी लेकिन बाद में उनके रिश्ते में बढ़ती दूरी के कारण उन्होंने आधिकारिक तौर पर अलग होने का फैसला किया और 2008 में दोनों का तलाक हो गया।
इस लिस्ट में आखरी नाम आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान का है। इन्होंने 10 जनवरी 2011 को अवंतिका मलिक से शादी की थी। इस शादी में करीब 6 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे लेकिन साल 2019 से दोनों के रिश्ते में दरार आई और दोनों अलग हो गए।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…