सरकार बहुत सारी ऐसी परियोजनाएं बना रही है जिससे कि लोगों की आवाजाही में सुधार हो जाए, जो सफर वह घंटों में तय करते हैं वह सफर आसान और मिनटों का हो जाए। इस कड़ी में सरकार ने बहुत सारी चीजें दिल्ली-एनसीआर वालों को दी है। अब इस कड़ी में बुलेट ट्रेन भी शामिल होने जा रही है। कहां कहां चलेगी यह बुलेट ट्रेन यह जानने के लिए खबर को अंत तक पढ़े।
आपको बता दें दिल्ली से अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड एलिवेटेड बुलेट ट्रेन चलने वाली है। इसकी रफ्तार 350 किलोमीटर प्रति घंटा के करीब होगी। इस ट्रैक की परियोजना का कुल ट्रैक 875 किलोमीटर लंबा होगा।
इस ट्रैक का 75 फ़ीसदी हिस्सा यानी 57 किलोमीटर लंबा ट्रैक राजस्थान में बनेगा। यह ट्रेन दिल्ली के द्वारिका के सेक्टर 27 से शुरू होगी। बुलेट ट्रेन का ट्रैक पांच नदियों के ऊपर से गुजरेगा। दिल्ली हरियाणा सरकार ने बुलेट ट्रेन की प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इसका काम जल्द ही शुरू होगा।
अभी दिल्ली से अहमदाबाद जाने के लिए हमें करीबन 14 घंटे लगते हैं। लेकिन आपको बता दें बुलेट ट्रेन से यह सफर सिर्फ 4 घंटों में सिमट जाएगा। यह ट्रैक दिल्ली के सेक्टर 21 से शुरू होकर, गुरुग्राम के चौमा में प्रवेश करेगा। फिर द्वारिका एक्सप्रेस के साथ-साथ रामप्रस्थ सिटी तक जाएगा।
दिल्ली जयपुर रेल लाइन और केएमपी एक्सप्रेसवे को क्रॉस करके हरियाणा के शाहजहांपुर टोल प्लाजा तक जाएगा। इसके बाद दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे के सामान यह ट्रैक गुजरेगा। अधिकारियों का कहना है कि जमीन का अधिग्रहण करने में तीन-चार साल का समय लग सकता है।
दिल्ली के द्वारका से बुलेट ट्रेन का ट्रैक शुरू होगा। हरियाणा में दो स्टेशन प्रस्तावित हैं। ये स्टेशन (मानेसर) गुरुग्राम और रेवाड़ी में बनेंगे।
बुलेट ट्रेन राजस्थान के 7 जिलों जयपुर, अलवर, उदयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और भीलवाड़ा से गुजरेगी। राजस्थान में बहरोड़, शाहजहांपुर, जयपुर, अजमेर, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर में स्टेशनों का निर्माण प्रस्तावित है।
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से दिल्ली से अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के सर्वे का काम पूरा हो चुका है। राजस्थान में यह कॉरिडोर अलवर के शाहजहांपुर बॉर्डर से प्रवेश करेगा। फिर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के समानांतर जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर में अहमदाबाद तक जाएगा।
दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का रूट इस तरह से चुना गया है, ताकि भूमि का अधिग्रहण आसानी हो सके। इसके लिए नेशनल हाईवे 48 के समानांतर बुलेट ट्रेन का ट्रैक गुजरेगा। गुजरात में तीन स्टेशन बनेंगे।हिम्मत नगर, गांधीनगर और अहमदाबाद (गुजरात) शामिल हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…