जैसा की आप सभी को पता ही है कि तमिलनाडु की ओर जाता हुआ एक प्लेन क्रैश हो गया था। जिसमें देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत सवार थे। अब वह पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं। दोनों बेटियों ने अपने पिता और मां मधुरिका रावत का अंतिम संस्कार किया। इससे पहले दोनों का शव अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर ही रखा गया था। सुबह से ही दर्शन के लिए लाइन लगी हुई थी। जनरल बिपिन रावत की बड़ी बेटी कीर्तिका अपने मासूम बेटे के साथ वहां पहुंची थी।
कृतिका ने अपने बेटे के नन्हें हाथों से उसके नाना नानी के पार्थिव शरीर के ऊपर फूल समर्पित करवाएं ।शायद इस नन्हे को यह पता भी ना हो कि जिसके ऊपर वह फूल समर्पित कर रहा है, वह उसके नाना नानी है। इतना जरूर है कि लोगों की भीड़ में यह मासूम अपने नाना नानी के चेहरे को खोज रहा होगा।
इस हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका को तीनों सेना प्रमुखों और रक्षा मंत्री ने श्रद्धांजलि दी थी। जनरल रावत की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से शुरू हुई और आर्मी कैंट पहुंची थी।
जनरल बिपिन रावत को 17 तोपों की सलामी दी गई थी। उनके अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली की सड़कों पर लोगों की भीड़ लगी रही। जहां जहां से भी शव का वाहन गुजरा वहां लोग हाथों में तिरंगा लिए अमर रहे के नारे लगाते हुए दिखे थे।
बुधवार को सीडीएस जनरल बिपिन रावत को लेकर Mi17V5 हेलिकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन ले जा रहा था। डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में लेक्चर देना था। हेलिकॉप्टर को दोपहर 12.15 बजे वेलिंगटन में उतरना था।
दोपहर करीब 12.09 बजे हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया और दोपहर करीब 12.20 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे, जिनमें से 13 की मौत हो गई। अकेले बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बेंगलुरु के सेना हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…
स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…