कोरोना वायरस भले ही धर्म, जात-पात न देखता हो | लेकिन कोरोना शिक्षा से जुडी चीज़े बखूबी समझ रहा है और परीक्षाओं से लेकर दाखिलों तक मुसीबत बन रहा है | आज सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं की 1 से 15 जुलाई तक होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। गत दिनों पहले परीक्षाएं रद्द करने को लेकर कुछ अभिभावकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी | तीन प्रदेशों ने भी कहा था कि राज्यों में कोरोना का प्रसार लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते परीक्षाएं अभी नहीं कराई जा सकती हैं। इसी को लकेर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई की । सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई से पूछा था कि क्या परीक्षाएं रद्द की जा सकती हैं? बृहस्पतिवार को सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में जानकारी देते हुए कहा कि हालात सामान्य होने पर 12वीं के विद्यार्थियों को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प मिलेगा।
जुलाई से लेकर सितंबर ऐसे महीने होते हैं, जहाँ बच्चे अपने सपने पूरा करने के लिए कॉलेज में दाखिला लेते हैं | लेकिन इस साल कोरोना का काला ग्रहण विद्यार्थियों के सपनों पर पड़ गया है | सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि 12वीं के विद्यार्थियों का पिछली तीन परीक्षाओं के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। अभी बहुत स्कूलों में आइसोलेशन सेंटर चल रहे हैं जिसके चलते परीक्षाएं नहीं कराई जा सकती हैं। इसके अलावा विद्यार्थियों को कुछ महीने बाद होने वाली इंप्रूवमेंट परीक्षा में भी शामिल होने का विकल्प दिया जाएगा। विद्यार्थी चाहें तो इंप्रूवमेंट एग्जाम देकर अपने मार्क्स अच्छे बना सकते हैं।
दसवीं के छात्रों का तो और भी बुरा हाल है क्यों कि पूरे भारत में लगभग सभी 10वीं की परीक्षाएं हो चुकी हैं | लेकिन फरवरी में हुए दिल्ली दंगों के कारण उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 10वीं के एग्जाम नहीं हो सके थे | 10वीं की परीक्षाएं पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं। देश में कहीं भी अब 10वीं की परीक्षाएं नहीं होंगी। दूसरी ओर आईसीएसई बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं। आईसीएसई ने 12वीं के छात्रों को भी कोई विकल्प देने से मना कर दिया है।
कोरोना वायरस किसी का श्राप बन कर दुनिया के सामने आया है | अदृध्य होते हुए भी बड़े से बड़े देश को घुटनों पर ला कर खड़ा कर दिया है महामारी ने | आपको बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय से कहा था कि बाहरवीं क्लास की बची हुई परीक्षा को रद्द करने का फैसला बृहस्पतिवार को लिया जाएगा। मालूम हो कि एक से 15 जुलाई के बीच होने वाली इन परीक्षाओं को कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से रद्द किया गया है।
Written By – Om Sethi
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…