वैश्विक स्तर पर अपने पांव पसार चुका कोरोनावायरस दिन प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बना रहा है। वही अभी तक इस वायरस को खत्म करने के लिए कोई दवाई उपलब्ध नहीं हो सकी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सामान्य दवाइयों की सहायता से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहा है।
लेकिन इस बीच फरीदाबाद के अंतर्गत आने वाले तीन नंबर स्थित ईएसआई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, इस अस्पताल में कोरोना से संक्रमित मरीजों का उपचार प्लाजमा थेरेपी की सहायता से किया गया,
जिसके बाद कोरोनावायरस मरीज 3 दिन में पूरी तरह स्वस्थ होने लगे है। इस बात से स्वास्थ्य विभाग ने सुकून की सांस ली है। अभी तक फरीदाबाद के चार कोरोनावा यरस मरीजों वही नोएडा के दो संक्रमित मरीजों द्वारा अपना प्लाज्मा डोनेट किया गया। आपको बताते चलें कि यह सभी मरीज भी कोरोनावायरस से संक्रमित थे जिन्होंने ठीक होने के बाद अपना प्लाज्मा डोनेट किया है।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि कोरोना से ठीक हुए सेक्टर-28 निवासी संजीव शर्मा ने प्लाज्मा डोनेट किया गया था। उन्होंने जिस मरीज के लिए अपना प्लाज्मा दिया, वह वेंटिलेटर पर था। प्लाज्मा चढ़ाने के बाद मरीज की हालत में धीरे-धीरे सुधार हुआ। तीन दिन बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गया। उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसी तरह एक अन्य गंभीर अवस्था के मरीज को प्लाज्मा चढ़ाया गया। मरीज को प्लाज्मा डोनेट अंकुश ने दिया।
एनआईटी एक में रहने वाले अंकुश ने दो दिन पहले ही ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा डोनेट किया। है। उन्होंने बताया कि वह मानेसर की एक कंपनी में काम करते हैं। इसी तरह कोरोना को मात देने वाले एक अन्य योद्धा ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा डोनेट किया।
इसके अलावा नोएडा पैडीट्रिक इंस्टीट्यूट में सरप्लस प्लाज्मा होने की वजह से दो प्लाज्मा लिए गए हैं। एक प्लाज्मा में अस्पताल के पास पहले से रिजर्व था। इस तरह अब तक कुछ छह प्लाज्मा मेडिकल कॉलेज को मिले।
वेंटिलेटर से वार्ड में शिफ्ट हुआ मरीज
फरीदाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी कामयाब साबित हो रही है।
एक मरीज ठीक हुआ जबकि दूसरा मरीज वेंटिलेटर से वार्ड में शिफ्ट हो गया है। तीसरे मरीज को बुधवार सुबह एक डोज दी गई है। दूसरी डोज शाम को दी गई।
ईएसआई मेडिकल कॉलेज एवं साल के डीन डॉ असीम दास ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा थेरेपी से गंभीर मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है। इसके सकारात्म परिणाम देखने को मिल रहे है। अस्पताल से ठीक होकर जाने वाले कोरोना योद्धा अब प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आने लगे हैं। इस थेरेपी से एक मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गया है। दो का इलाज जारी है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…