अपनी माँ के इस सीन को देखकर खूब चिढ़ाता हैं अक्षय कुमार का बेटा, कहता है मम्मी आप तो..

    0
    621

    बॉलीवुड की दुनिया काफी रंगीन होती है। यहां सभी काफी घुल मिल जाते हैं। कई अदाकाराएं ऐसी हैं जिन्हें पहचान की मोहताज नहीं।बिंदास बोल के लिए जानी जाने वालीं ट्विंकल खन्ना बीते कई सालों से एक्टिंग से दूरी बनाए हैं। वह आजकल अपने बच्चों की परवरिश के साथ बतौर लेखक नाम कमा रही हैं। सोशल मीडिया पर वह जरूरी मुद्दों पर बेबाक बोलने को लेकर भी सुर्खियां बटोरती हैं।

    ट्विंकल खन्ना ने काफी फिल्मों में काम किया है। उनकी एक्टिंग के आज भी कई दीवाने हैं। ट्विंकल को उनके ही बेटे चिढ़ाने से पीछे नहीं हटते हैं। इस बात से पर्दा खुद ट्विंकल ने उठाया था।

    अपनी माँ के इस सीन को देखकर खूब चिढ़ाता हैं अक्षय कुमार का बेटा, कहता है मम्मी आप तो..

    उनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी अधिक वायरल हो रहा है। लोग उसे खूब शेयर कर रहे हैं। ट्विंकल अपने बच्चों आरव और नितारा के संग एक मां से ज्यादा एक दोस्त जैसा रिश्ता रखती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने यह खुलासा किया था, ‘आरव बहुत ही शैतान हैं। मेरे बच्चे मेरी फिल्मों के सीन्स निकालकर उसका मजाक बनाते हैं। वह फिल्म ‘जान’ के एक सीन को बार-बार चलाते हैं। जिसमें मैं एक आदमी के सीने के आस-पास किस करती हूं।

    अपनी माँ के इस सीन को देखकर खूब चिढ़ाता हैं अक्षय कुमार का बेटा, कहता है मम्मी आप तो..

    ट्विंकल का कहना है कि उनके बच्चे अक्सर उन्हें चिढ़ाते रहते हैं लेकिन वह जानते हैं कि यह काम का हिस्सा है। जिसमें उनहोंने यह बाते की हैं वो इंटरव्यू तकरीबन 4 साल पहले का है। इस इंटरव्यू में उन्होंने एक्टिंग करियर की बात की है। ट्विंकल खन्ना की मानें तो वह नहीं चाहती कि उनका बेटा उनकी फिल्में देखे।

    अपनी माँ के इस सीन को देखकर खूब चिढ़ाता हैं अक्षय कुमार का बेटा, कहता है मम्मी आप तो..

    अक्षय और ट्विंकल के बेटे आरव मीडिया से काफी दूर रहते हैं। लाइमलाइट में रहने का उन्हें कोई शोक नहीं। ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार दोनों ही बॉलीवुड के कूल कपल हैं।