नशे में धुत सलमान खान के घर पहुंचे बॉडीगार्ड शेरा, चिल्लाते हुए किया खूब हंगामा! सल्लू बोले- ले जाओ इसे यहां से

0
749

जैसा कि आपको पता ही है कि बॉलीवुड के दबंग खान कहे जाने वाले सलमान खान अधिकतर अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ ही दिखाई देते हैं। अगर बात की जाए शेरा की तो वह पिछले कई सालों से लगातार उनकी सुरक्षा में है। और हर समय उनके साथ ही मौजूद रहते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान भी शेरा को अपना बॉडीगार्ड ना समझते हुए अपना परिवार समझते हैं।

आपको बता दें सलमान खान अपने बॉडीगार्ड को भाई से भी बढ़कर मानते हैं। वह शेरा की किसी भी गलत बात पर उन्हें कुछ नहीं कहते बल्कि हालात समझकर काम करते हैं। आज हम आपको एक ऐसा किस्सा बताने वाले हैं, जहां पर बॉडीगार्ड शेरा ने कुछ गलत चीज पीकर सलमान खान के घर के सामने पहुंच कर हंगामा कर दिया। जिस पर सलमान खान ने ऐसा रिएक्शन दिया कि वह चर्चा का विषय बन गया।

नशे में धुत सलमान खान के घर पहुंचे बॉडीगार्ड शेरा, चिल्लाते हुए किया खूब हंगामा! सल्लू बोले- ले जाओ इसे यहां से

अगर खबरों की मानें तो शेरा ने कुछ नशीले पदार्थ का सेवन किया था। और उसके बाद वह सलमान के घर के सामने जाकर हंगामा करते हुए दिखे थे। आपकी जानकारी के लिए बता दे भाई जान को शेरा पर बहुत विश्वास है। यही कारण है कि पिछले कई सालों से वह उनके बॉडीगार्ड के रूप में देखा जा रहा है। इतना ही नहीं वह उनके परिवार के प्रोग्राम में भी साथ दिखाई देता है।

नशे में धुत सलमान खान के घर पहुंचे बॉडीगार्ड शेरा, चिल्लाते हुए किया खूब हंगामा! सल्लू बोले- ले जाओ इसे यहां से

आपको बता दे, शेरा ने जो हरकत की थी उस पर सलमान खान काफी ज्यादा नाराज हुए थे। हालांकि सलमान खान इस बात को भी समझते हैं कि शेरा ने यह सब हरकत नशे में की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शेरा शराब पीकर रात के समय भाईजान के घर गए थे और जोर जोर से सलमान खान को बुला रहे थे, जिस कारण उनके सभी घर वाले जाग गए थे।

नशे में धुत सलमान खान के घर पहुंचे बॉडीगार्ड शेरा, चिल्लाते हुए किया खूब हंगामा! सल्लू बोले- ले जाओ इसे यहां से

शेरा सलमान खान को देखकर बहुत जोर से चिल्लाने लगते है। ऐसे में सलमान खान दूसरे बॉडीगार्ड बुलाकर उन्हें उनके घर तक छोड़ने की कहते हैं। बॉडीगार्ड शेरा के इस बचकानी हरकत के बाद भी सलमान खान उनसे बिल्कुल भी नाराज नहीं थे, और उन्हें आराम से उनके घर तक छुड़वाया था और, उनका नशा उतरने का इंतजार किया। इससे यह साफ हो जाता है कि भाईजान शेरा को अपना भाई ही मानते हैं।