मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उड़ाया केजरीवाल का मजाक, कहा- उनका माथा खराब है

0
261

करनाल प्रवास के दौरान अनाज मंडी में मीडियाकर्मियों से वार्ता में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नियम 134-ए को लेकर कई प्रकार की बातें सामने आ रही हैं। इसे देखते हुए 26 दिसंबर को बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें 134ए पर चर्चा की जाएगी। जल्द ही स्कूलों में दाखिले शुरू कराए जाएंगे। किसी भी विद्यार्थी को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। अभिभावकों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से चंडीगढ़ को पंजाब में मिलाने के संदर्भ में दिए गए बयान को लेकर हंसते हुए कहा कि उनका माथा खराब है, इसलिए क्या कहा जाए?

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उड़ाया केजरीवाल का मजाक, कहा- उनका माथा खराब है

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जहां तक विधानसभा में शराब बेचने व खरीदने की उम्र 25 से घटाकर 21 वर्ष करने का सवाल है तो यह ध्यान रखना होगा कि पहले लोग एक-दूसरे की आड़ लेकर नशा करते थे। इससे गलती नहीं करने वाले भी कई बार फंस जाते थे। सीमित मात्रा में नशे का सेवन हो तो समस्या नहीं है लेकिन अति नहीं होनी चाहिए। संतुलन पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।

ओमिक्रॉन को लेकर सरकार की पूरी है तैयारी

ओमिक्रोन को लेकर सीएम ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है इसके लिए प्रोटोकाल भी बनाया गया है। ओमिक्रोन से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल में रखना ज्यादा जरूरी नहीं है। वह घर पर रहकर भी उपचार करा सकता है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उड़ाया केजरीवाल का मजाक, कहा- उनका माथा खराब है

अगर महामारी की पिछली लहरों देखें तो इनकी तरह ही ओमिक्रोन का प्रभाव भी कम है लेकिन फैलने की गति ज्यादा है। इस नए वेरिएंट को तीसरी लहर के रूप में भी देखा जा रहा है। इसको लेकर सरकार की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है।

किसानों के मुकदमे ले रहे वापिस

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां तक पंजाब के कर्मचारियों के वेतन की बात करें तो इसके लिए कमेटी बनाई गई है। आगे चलकर जो निर्णय होगा उसके अनुसार काम किया जाएगा। आंदोलन खत्म होने के बाद प्रदेश में किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने शुरू कर दिए गए हैं। इसके बारे में वह पहले ही बयान दे चुके हैं।