विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी की WHO ने कोरोना वायरस को लेकर चेतावनी जारी की है। WHO के प्रमुख डॉ. टेड्रोस ने आगाह किया है कि भले ही यूरोप में कोरोना वायरस का प्रकोप कम हो रहा है लेकिन विश्व स्तर पर इसकी स्थिति और खराब होने वाली है। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते तक कोरोना संक्रमितों की संख्या दस मिलियन और मरने वालों
का आंकड़ा पांच लाख तक पहुंच सकता है। डॉ. टेड्रोस ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आगाह किया है कि वायरस अभी भी फैल रहा है और ये समय हमें खुद को सुरक्षित बनाने का है, जिसमें कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
हाल ही में इथियोपिया के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि जहां से कोरोना वायरस निकल कर पूरी दुनिया में फैला है, वहीं एक साल पहले इसकी वैक्सीन की खोज की जा सकती थी। इससे साफ जाहिर है कि इथियोपिया के पूर्व मंत्री का इशारा चीन की तरफ था लेकिन WHO ने चीन का साथ दिया। WHO प्रमुख ने इस मसले पर चीन की आलोचना को पूरी तरह से ख़ारिज कर दिया। डॉ. टेड्रॉस ने इस आलोचना को खारिज़ कर दिया कि चीन ने महामारी के बारे में अन्य देशों को समय पर आगाह नहीं किया।
डॉ. टेड्रॉस ने कोरोना से निपटने के चीन के तरीके की भी तारीफ की, उन्होंने कहा कि चीन ने अपने यहां कोरोना पर काबू पाने के लिए अच्छी रणनीति अपनाई। डॉ. टेड्रॉस ने वुहान में सामुदायिक स्तर पर अपनाए गए उपायों और वक़्त से वायरस की पहचान किए जाने को लेकर चीनी प्रशाशन की तारीफ की है।
दिसंबर 2019 में कोरोना के सबसे पहले मामले चीन के वुहान से ही सामने आए थे।
Written by – Ansh Sharma
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…