प्यार में अंधेपन का नया नमूना : 7 साल की प्रेमकहानी पर खर्च हुए 500 रुपए बन गया चर्चा का विषय

0
471

जब भी प्यार का जिक्र होता है, तो एक उदाहरण तो जरूर दिया जाता है, और वह होता है कि प्यार सच में अंधा होता है। ना उसे आगे देखता है ना पीछे देखता है ना दिन का पता चलता है ना रात का। कहीं ना कहीं वास्तविकता भी है। ऐसा ही एक उदाहरण भागलपुर जिले के सुल्‍तानगंज बाथ इलाके के ऊंचागांव उत्तर टोला में गुरुवार देर शाम ग्रामीणों के मौजूदगी में 500 रुपये के स्टांप पर प्रेमी-प्रेमिका ने जीवन भर साथ निभाने का वादा कर शादी रचा ली। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के मांग में सिंदूर भर दिया।

वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि ऊंचागांव उत्तर टोला गांव निवासी अझोधी सिंह के छोटे पुत्र रुपम कुमार जिसकी उम्र महज 21 साल हैं, और बासुकी साह की बेटी सीमा कुमारी जिसकी उम्र 20 साल हैं। दोनो न ही एक दुसरे के प्रेम में इतने अंधे हो गए कि उन्हें न आव देखा न ताव बस शादी करने की जिद लेकर बैठ गए।

प्यार में अंधेपन का नया नमूना : 7 साल की प्रेमकहानी पर खर्च हुए 500 रुपए बन गया चर्चा का विषय

शादी करने से पहले परिजनों ने प्रेमी-प्रेमिका को खूब समझाया मगर 3 घंटे तक भी प्रेमियों के पल्ले कोई बात नही पड़ी। किसी भी सूरत में दोनों बात मानने को एकदम तैयार नहीं हुए। जब स्वजनों ने दबाव डालने का प्रयास किया, तो प्रेमी युगल एक स्‍तर में बोले किसी को ताकत नही हैं, हमदोनों अलग कोई अलग कर दे।

प्रेमी युगल ने धमकी दी अगर ज्यादा जोर जबरदस्ती की गई तो बिजली का तार पकड़कर जान दे देंगे। प्रेमी-प्रेमिका का जिद देख दोनों का स्वजन अपना-अपना माथा पीटकर चुप हो गए। इस बीच वहीं प्रेमी लड़के ने जो 500 रुपये का स्टांप पेपर लाया था, उस पर जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाने का दोनों ने लिखित वादा किया। ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर लगा दिया। इसके बाद प्रेमिका अपने प्रेमी के घर चली गई। दोनों के घर की दूरी लगभग 50 फीट होगी।

प्यार में अंधेपन का नया नमूना : 7 साल की प्रेमकहानी पर खर्च हुए 500 रुपए बन गया चर्चा का विषय

लोगों की माने तो प्रेमी-प्रेमिका में सात वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की बीए में नामांकन कराकर पढ़ाई छोड़ रखी थी। लड़का इंटर इंटर पास है। जिस समय लड़की 13 वर्ष की थी, उस समय से दोनों एक साथ ही पढ़ाई करते थे। इसी दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ती चली गई। अंततः दोनों ने शादी करने का निर्णय पुख्ता कर लिया।