सालों बाद ऐश्वर्या राय का बेटा आया सामने, सबूत दिखा कर बोला ऐश्वर्या ही है मेरी माँ

    0
    800

    ऐसे कई मामले सामने आते हैं जो यकीन करने के लायक नहीं होते हैं। हर कोई ऐसे मामलों को अमूमन घटिया बताता है। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी की है और उनकी एक बेटी अराध्या है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या राय का एक बेटा भी है। जी हां आपको भी सुनकर हैरानी हो रही होगी लेकिन ऐसा ही कुछ दावा एक लड़का कर रहा है। उसका कहना है कि वह ऐश्वर्या राय का बेटा है।

    यह लड़का सबूत भी पेश कर रहा है। बॉलीवुड के गलियारों में इसकी चर्चा तेज हो गयी है। बेटा होने का दावा एक 29 साल का लड़का जिसका नाम संगीथ है। उसका कहना है कि ऐश्वर्या राय उसकी मां है। वैसे तो इस लड़के के पास ऐसा कोई ठोस सबूत नहीं है लेकिन दावे कर रहा है।

    सालों बाद ऐश्वर्या राय का बेटा आया सामने, सबूत दिखा कर बोला ऐश्वर्या ही है मेरी माँ

    बॉलीवुड में ऐसे दावे कोई नई बात नहीं है। कुछ समय पहले एक महिला सामने आई थी जिसने गायिका अनुराधा पौडवाल की बेटी होने का दावा किया था। लड़के के अनुसार 1988 में लंदन में वह आईवीएफ तकनीक के जरिए हुआ था और इस ने ऐश्वर्या राय बच्चन को अपनी मां और आदिवेलु रेड्डी को अपना पिता बताया है।

    ऐश्वर्या राय

    अभी तक ऐश्वर्या ने इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने चुप्पी साध रखी है। इस लड़के ने बताया है कि मेरी परवरिश 2 साल तक ऐश्वर्या राय बच्चन की माता पिता वृंदा और कृष्णाराज ने की है लेकिन बाद में उसके पिता ने उसे नाना और नानी के घर पर विशाखापट्टनम भेज दिया। उसने कहा कि मेरे माता-पिता और सारे सबूत मिटा दिए हैं।

    सालों बाद ऐश्वर्या राय का बेटा आया सामने, सबूत दिखा कर बोला ऐश्वर्या ही है मेरी माँ

    वो बेबाकी से दावा कर रहा है कि वो ऐश्वर्या राय का बेटा है। उसके माता – पिता ने सबूत मिटा दिए इस वजह से उसके पास कोई भी सबूत नहीं रहा है मुझे मेरे माता-पिता ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के साथ रहना है।