किरण मेहरा ने खोले अपनी जिंदगी के कई राज, कहा- मेरे पति संग मरते दम तक थी रेखा

0
1296

बॉलीवुड इंडस्ट्री मैं अभिनेत्री रेखा एक जाना माना नाम है। उन्होंने कई हिट फिल्में की हैं। वह अपने अदाओं और सुंदरता के लिए जानी जाती है। उनका नाम कई एक्टर्स के साथ भी जुड़ा है। जिसमें अमिताभ बच्चन से लेकर संजय दत्त का नाम शामिल है।

आपको बता दे, दिवंगत अभिनेता विनोद मेहरा के लिए भी यह कहा जाता है कि रेखा ने उनसे शादी कर ली थी। इस रिश्ते को लेकर दिवंगत अभिनेता की पत्नी किरण मेहरा ने हाल ही में कई बातें मीडिया को शेयर की हैं।जो हम आपको आज बताने वाले हैं।

किरण मेहरा ने खोले अपनी जिंदगी के कई राज, कहा- मेरे पति संग मरते दम तक थी रेखा

आपको बता देंगे किरण मेहरा ने दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना से शादी की थी। वह इस  पवित्र बंधन में 1988 में बंधे थे। बता दे, इन दोनों कपल के दो बच्चे भी हैं।

किरण मेहरा ने खोले अपनी जिंदगी के कई राज, कहा- मेरे पति संग मरते दम तक थी रेखा

बता दे, किरण मेहरा ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में रेखा और विनोद मेहरा के संबंधों के बारे ने कई बातें बताई। उन्होंने रेखा के लिए कहा कि वह एकमात्र इंसान हैं जो विनोद मेहरा के आखिरी वक्त तक साथ खड़ी रहीं।

किरण मेहरा ने खोले अपनी जिंदगी के कई राज, कहा- मेरे पति संग मरते दम तक थी रेखा

उन्होंने अभिनेत्री रेखा को लेकर आगे कहा किरण मेहरा ने कहा कि हम लोगों के लिए वह एक फैमिली के सदस्य की तरह रही हैं और अब भी मैं उन्हें एक दोस्त के रूप में ही देखती हूं।

किरण मेहरा ने खोले अपनी जिंदगी के कई राज, कहा- मेरे पति संग मरते दम तक थी रेखा

इसमें उन्होंने आगे कहा कि जब मेरी शादी विनोद मेहरा से हुई थी तब भी रेखा हमारी शादी में शामिल हुई थीं। अगर मैं आज उनसे मिलती हूं,  तो उन्हें कसकर गले लगा लूंगी।

किरण मेहरा ने खोले अपनी जिंदगी के कई राज, कहा- मेरे पति संग मरते दम तक थी रेखा

रेखा के लिए अपनी फीलिंग्स बयां करते हुए किरण मेहरा ने आगे कहा कि,  मैं अपनी तुलना किसी ऐसे इंसान से नहीं कर रही हूं जो इतनी ऊंचाइयों पर है और सफल है, पर मैं और रेखा काफी हद तक एक-जैसे हैं।

किरण मेहरा ने खोले अपनी जिंदगी के कई राज, कहा- मेरे पति संग मरते दम तक थी रेखा

बता दें कि किरण विनोद मेहरा की तीसरी पत्नी हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में लिखा गया था कि रेखा ने विनोद मेहरा संग गुपचुप शादी रचा ली थी। हालांकि विनोद मेहरा की मां की आपत्ति के कारण उस रिश्ते को कोई नाम नहीं मिल पाया।