खेल स्टेडियम का निर्माण करना भूला विभाग, 80 लाखों रुपए की ग्रांट जारी

0
227

अभी हाल ही में खेल स्टेडियम की सरकार द्वारा राशि मंजूरी होने के साथ सारी भी संबंधित विभाग स्टेडियम का निर्माण कार्य करना भूल गया। वहीं पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने गांव रावलधी के खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया तो तत्कालीन सरपंच व ग्रामीणों ने उनके समक्ष अधूरा खेल स्टेडियम का निर्माण करने की मांग रखी वहीं विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी मिली तो पूरा मामला सामने आया वहीं जिसके बाद पूर्व मंत्री ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को पत्र लिखकर खेल स्टेडियम की बकाया राशि की मंजूरी सहित पूरा निर्माण करने की मांग करें।

आपको बता दें कि, जिले के गांव राम नदी में करीब 7 साल पहले तत्कालीन सरिता मंत्री सतपाल द्वारा 10 एकड़ में खेल स्टेडियम का निर्माण कराने के लिए 80 लाखों रुपए की ग्रांट जारी करी गई थी। उसी दौरान भाजपा की सरकार आने पर खेल स्टेडियम की चारदीवारी का ही निर्माण हो पाया और स्टेडियम में अन्य सुविधाओं पर कोई खर्च नहीं हुआ। जिससे चलते स्टेडियम निर्माण का कार्य अधूरा ही रह गया।

खेल स्टेडियम का निर्माण करना भूला विभाग, 80 लाखों रुपए की ग्रांट जारी

वहीं पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने रावलधई के खेल स्टेडियम का निरीक्षण कर ग्रामीणों से भी बात करें वहीपूर्व सरंपच अशोक कुमार, पूर्व पंच धर्मबीर सिंह, भीम भारद्वाज, दिनेश फौगाट, प्रीतम बाक्सर, धर्मबीर बोरी, जयंत वशिष्ठ, मोहित शर्मा, मंजीत चिंकी, बिट्टू जांगड़ा, बंशी मास्टर, डैनी पहलवान, कर्मबीर शर्मा। इत्यादि ने पूर्व मंत्री के समक्ष बताया कि 7 साल से गांव का खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है वहीं सरकार से मंजूरी राशि मिलने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है।

खेल स्टेडियम का निर्माण करना भूला विभाग, 80 लाखों रुपए की ग्रांट जारी

सतपाल सांगवान ने प्रशासनिक अधिकारियों से बात की तो जानकारी मिलेगी करीब 63 लाख रुपए की राशि विभाग के खाते में जमा हुई थी। लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ ऐसे में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया गया साथ ही उन्होंने अधूरा खेल स्टेडियम का निर्माण पूरा कराने की भी मांग करी।