लगातार बढ़ रही हैं बस में कंडक्टर की महिलाओं के प्रति अश्लील हरकतें, 10 दिन में गुरुग्राम से आई दूसरी घटना

0
358

आपको बता दें कि सिरसा से गुरुग्राम जा रही महिला एडवोकेट के साथ निजी बस में कंडक्टर द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। अपको बता दे महिला अपने दो बच्चों के साथ रविवार रात को गुरुग्राम जा रही थी। जब बस हांसी महम के बीच पहुंची तो बस के कंडक्टर पंकज ने उसके साथ अश्लील तरीके से छेड़छाड़ में गलत कमेंट करने शुरू कर दिए वहीं महिला द्वारा शोर मचाने पर आरोपी ने उल्टा उसे ही धमकी दे दी और उसके बाद आरोपी कंडक्टर महम में उतर कर भाग गया।

आपको बता दें कि जब रोहतक पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी कंडक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ व अन्य धाराओं में जीरो एफ आई आर दर्ज कर हिसार पुलिस को भेजी तो बीते 10 दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना हुई है कुछ दिनों पहले कानपुर से राजस्थान जा रही महिला के साथ एक बस के कंडक्टर ने ऐसी तरह अश्लील हरकत करी थी और अकेली महिला के साथ बस में हो रहे इस अत्याचार साथ ही इस तरह की घटनाओं से बस संचालक की सीट पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

लगातार बढ़ रही हैं बस में कंडक्टर की महिलाओं के प्रति अश्लील हरकतें, 10 दिन में गुरुग्राम से आई दूसरी घटना

आपको बता दें कि पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि गुरुग्राम में रहती है। वहीं रविवार को शहर सिरसा से निजी बस विजय टूर एंड ट्रेवल्स के जरिए गुरुग्राम जा रही थी। और जब रात को 11:00 बजे के करीब करीबन बस हांसी-महम के बीच में पहुंची तो बस का कंडेक्टर पंकज उसके स्लीपर सेल में आ गया और अश्लील तरीके से उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा साथ ही पंकज ने उसके साथ चलने के लिए भी कहा और जब महिला ने विरोध किया तो उसने धमकी दी।

लगातार बढ़ रही हैं बस में कंडक्टर की महिलाओं के प्रति अश्लील हरकतें, 10 दिन में गुरुग्राम से आई दूसरी घटना

साथ ही इसके बाद महिला ने करके अपने पति को पूरी घटना की सूचना दी, तो महिला के पति ने इस बारे में तुरंत रोहतक पुलिस को सूचना दे दी। तभी बस चालक ने अपने साथी को बचाने के लिए बस के बीच रास्ते में ही एक पेट्रोल पंप पर रोक दिया जहां आरोपी उतर कर भाग गया। डीघल गांव में पहुंचने पर रोहतक पुलिस ने मौके पर आकर महिला से पूछताछ की। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।