एक तरफ जहां शपथ ग्रहण समारोह के लिए गर्वनर हाउस में तैयारियां पूरी हो गई है। ऐसे में गवर्नर हाउस के लिए
हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार के मद्देनजर विधायक देवेंद्र बबली और कमल गुप्ता भी रवाना हो चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक, शपथ समारोह के दौरान मंच पर हरियाणा के वर्तमान सीएम मनोहर लाल, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और दोनों नए मंत्रियों के लिए तैयारी करते हुए कुर्सियां भी सुगंधित पुष्प से सजाई गईं हैं।
इससे हटकर वीवीआईपी के लिए अलग से मंच तैयार किया गया है। वहीं खास बात यह है कि कैबिनेट मिनिस्टर के लिए अलग और राज्य मंत्रियों के लिए अलग बैठने की व्यवस्था का भी खास ख्याल रखा गया हैं। जजपा विधायक दल की बैठक डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आवास पर खत्म हुई थी तो वहीं इस दौरान बैठक में 8 विधायको ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी।
हरियाणा मंत्रिमंडल में सीएम और डिप्टी सीएम सहित करीब 14 मंत्री बन सकते हैं। मौजूदा समय में एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री बनाया जाना है। देवेंद्र बबली कैबिनेट मंत्री बनेंगे। हालांकि सीएम अपने राज्य मंत्री को स्वतंत्र प्रभार देकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे सकते हैं। राज्य मंत्री के तौर पर शपथ दिलाकर सीएम बाद में कैबिनेट मंत्री के तौर पर अपग्रेड कर सकते हैं। परंतु इस तरह से अपग्रेड होने के बाद भी कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे।
सीएम के पास करीब 15 मंत्रालय है। जबकि डिप्टी सीएम के पास करीब 12 मंत्रालय है। भाजपा कोटे से एक राज्य मंत्री का पद खाली है। सीएम अपने कोटे से और डिप्टी सीएम के कोटे से एक मंत्रालय देवेंद्र बबली को देंगे। याद हो कि हरियाणा विधानसभा में 90 विधायक है।
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…
स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…