हरियाणा की सड़कों पर दिखेगी इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की कतार, शुरुआत के लिए शामिल हुआ 4 जिलों का नाम

0
280

जिस तरह दिन प्रतिदिन डीजल पेट्रोल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर एक तरफ जहां विरोध प्रदर्शन देखने को मिलते हैं तो वहीं दूसरी तरफ इससे वायु प्रदूषण को भी बढ़ावा मिल रहा हैं। ऐसे में इन सभी पर अंकुश लगाने या कम करने हेतु गोवा में परिवहन मंत्रियों की कान्फ्रेंस के बाद हरियाणा सरकार ने अपने राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन चलाने पर हामी भर दी हैं।

वैसे तो शुरुआत में एनसीआर के चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद सोनीपत और झज्जर में इलेक्ट्रिक वाहनों की शुरूआत होगी। आगे जानकारी के मुताबिक वर्ष 2024 तक पूरे प्रदेश में इसे लागू करने की योजना है।

हरियाणा की सड़कों पर दिखेगी इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की कतार, शुरुआत के लिए शामिल हुआ 4 जिलों का नाम

दरअसल,उक्त सभी चारों जिलों में इलेक्ट्रिक वाहनों से पहले सरकार चार्जिंग स्टेशन का प्रबंध करने के लिया चारों जिलों के उपायुक्तों से विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है। जिसके लिए शहर के अंदर ही नहीं, मुख्य सड़कों पर भी उन जगहों को चिह्नित करने के आदेश दिए गए हैं, जहां चार्जिंग स्टेशन स्थापित हो सकते हैं।

एनसीआर में ही प्रदूषण की सबसे अधिक समस्या रहती है। सुप्रीम कोर्ट व नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भी प्रदूषण के मुद्दे पर काफी सख्त है। इसी के चलते केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन की पालिसी बनाने को कहा है। परिवहन विभाग गुरुग्राम से फरीदाबाद तक ट्रायल तौर पर इलेक्ट्रिक बस चला चुका है।

हरियाणा की सड़कों पर दिखेगी इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की कतार, शुरुआत के लिए शामिल हुआ 4 जिलों का नाम

इसके नजीते अच्छे नहीं रहे। ऐसे में बड़ी के बजाय छोटी इलेक्ट्रिक बसों पर फोकस रहेगा। साथ ही, शुरूआत में छोटे रूट पर इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा, ताकि चार्जिंग के लिए बसों को बीच में न रोकना पड़े। आमतौर पर इलेक्ट्रिक वाहन पूरी तरह से चार्ज होने के बाद 200 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं। ऐसे में इसी हिसाब से रूट भी तय होंगे।

वैसे तो चार्जिंग स्टेशन भी अधिक क्षमता और स्पीड वाले होंगे, ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों को जल्द चार्ज किया जा सके। इसी क्रम में इन चारों जिलों में सिटी बस सर्विस के अलावा छोटे रूट पर परिवहन विभाग की बसें भी इलेक्ट्रिक चलाने की योजना है।

हरियाणा की सड़कों पर दिखेगी इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की कतार, शुरुआत के लिए शामिल हुआ 4 जिलों का नाम

पिछले दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए गोवा में हुई परिवहन मंत्रियों की कान्फ्रेंस में हरियाणा के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने भी भाग लिया था। इस कान्फ्रेंस से लौटने के बाद मूलचंद शर्मा ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जनवरी में इस मुद्दे पर फिर बैठक बुलाई है। संभवत: इस बैठक में इन चारों जिलों के डीसी और परिवहन अधिकारियों को भी बुलाया जाएगा।

सीएम मनोहर लाल 2021-22 के वार्षिक बजट में ही इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने का ऐलान कर चुके हैं, जिसे अब फलीभूत होने का समय आया है। गोवा में हुई परिवहन मंत्रियों की बैठक में मोटे तौर पर तय हो गया कि एनसीआर से इलेक्ट्रिक वाहनों की शुरुआत होगी। ऐसे में हरियाणा के अलावा नई दिल्ली, राजस्थान व उत्तर प्रदेश की सरकार भी अपने यहां इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर देगी।