अपने वादे की वजह से Salman Khan ने की थी आर्यन की मदद, खुद बॉलीवुड किंग ने बताई सच्चाई

0
748

सलमान खान बॉलीवुड जगत का एक बहुत ही जाना माना और मशहूर नाम है। यह सिर्फ एक नाम ही नहीं बल्कि बड़ा ब्रांड भी है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में काफी मेहनत और संघर्ष की वजह से बॉलीवुड दुनिया में अपना नाम कमाया है। सलमान खान हमेशा से चर्चाओं में रहे हैं। आपको याद होगा अभी 2 महीने पहले 3 अक्टूबर को शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

बता दे, आर्यन को पुलिस से 3 तारीख को सुबह पहले 3:00 बजे मुंबई के बीच पर एक शिप  में हो रही क्रू पार्टी में हानिकारक और गलत चीजों का सेवन करने की वजह से अंदर किया था। आपको बता दें यह शिप गोवा की तरफ जा रही थी। जिस समय पुलिस ने आर्यन को अंदर किया था। उस समय उनके पिता शाहरुख खान देश से बाहर थे।

अपने वादे की वजह से Salman Khan ने की थी आर्यन की मदद, खुद बॉलीवुड किंग ने बताई सच्चाई

बता दे, बाहर होने की वजह से वह अपने बेटे के पास नहीं आ सके। इस समय शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बचाने और कोई नहीं बल्कि सलमान खान ही गए थे। इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि उन्होंने शाहरुख खान को जो वादा किया था वह ही है। शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान ने दिए हुए इस वादे के बारे में साफ देखा जा सकता है।

अपने वादे की वजह से Salman Khan ने की थी आर्यन की मदद, खुद बॉलीवुड किंग ने बताई सच्चाई

जैसा कि आपको पता ही है, आर्यन खान को मुंबई पुलिस ने लगभग 2 महीने पहले गिरफ्त में लिया था। जिसके चलते सभी जगह उन्हीं के चर्चे हो रहे थे। आपको बता दें वर्तमान समय में आर्यन खान जेल से बाहर आ चुके हैं।

शाहरुख खान के बाहर होने की वजह से उन्होंने उन के जाने-माने भाई सलमान खान को फोन किया था कि वह उनके बेटे के पास जाएं। सलमान खान आधी रात को आर्यन के पास गए थे, ताकि उनके साथ कुछ गलत ना हो।

अपने वादे की वजह से Salman Khan ने की थी आर्यन की मदद, खुद बॉलीवुड किंग ने बताई सच्चाई

आपको बता दे, अभी एक वीडियो सामने आई है, जिसे देखने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आखिर क्यों सलमान खान आर्यन को बचाने के लिए गए थे। इन वायरल वीडियो में सलमान खान ने शाहरुख से एक वादा किया था जिसके चलते वह पिछले काफी सालो से अपने इस वादे को पूरी तरह निभा रहे है। आइए आपको इस वायरल वीडियो के बारे में पूरा बताते हैं।

अपने वादे की वजह से Salman Khan ने की थी आर्यन की मदद, खुद बॉलीवुड किंग ने बताई सच्चाई

बता दे, सलमान खान इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है। जिसके चलते सभी लोग इनके बारे में ही बाते कर रहे है। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी कुछ समय पहले ही सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है।

अपने वादे की वजह से Salman Khan ने की थी आर्यन की मदद, खुद बॉलीवुड किंग ने बताई सच्चाई

बता दे, इसमें शाहरुख खान अपने भाई जैसे सलमान खान से पूछते है कि अगर ” मैं और मेरा परिवार कभी मुसीबत में हुआ तो सलमान तुम मेरे साथ हो ना ” । इसके जवाब में सलमान खान ने कहा कि ” यह भी कोई पूछने वाली बात है।” इसी के चलते सलमान खान ने शाहरुख के मुश्किल समय मे उनकी सबसे ज्यादा मदद की जब उनके बेटे आर्यन को पुलिस ने अंदर कर दिया था।