फिल्मी दुनिया से दूर एक्ट्रेस राखी गुलजार कर रही हैं खेती बाड़ी, जी रही हैं गुमनामी की ज़िंदगी

    0
    571

    कुछ भी स्थाई नहीं रहता है। समय बदल ही जाता है। राखी गुलजार के साथ भी यही हुआ। हिन्दी फिल्मों की अभिनेत्रियां अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। 70 के दशक में कई ऐसी अभिनेत्रियां रही हैं, जिन्होने अपनी बेमिसाल खूबसूरती से लाखों लोगों को अपना दिवाना बनाया। इन्हीं में से एक हैं राखी। गोरी रंगत, गोल चेहरा और झील जैसी गहरी आंखों वाली राखी का जादू सिल्वर स्क्रीन पर खूब चला था।

    बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनकी एक अलग ही छाप थी। राखी का जन्म वेस्ट बंगाल के रानाघाट में हुआ था। राखी ने 20 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘जीवन मृत्यु’ से राखी ने बॉलीवुड में कदम रखा था। पहली फिल्म से ही राखी को सफलता का स्वाद चखने को मिला था।

    फिल्मी दुनिया से दूर एक्ट्रेस राखी गुलजार कर रही हैं खेती बाड़ी, जी रही हैं गुमनामी की ज़िंदगी

    उस दौर में बड़े-बड़े निर्माता उनके पीछे पड़े रहते थे। उन्होंने ने फिल्मों में लंबी पारी खेली है। लीड हीरोइन से लेकर राखी ने फिल्मों में मां और दादी के रोल भी प्ले किए। हांलाकि 73 साल की हो चुकी राखी अब बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकी हैं। मुंबई से दूर वह अपने फार्म हाउस में रह रही हैं। राखी का फार्महाउस पनवेल में है। राखी को प्रकृति के करीब रहना बेहद पसंद है। यही वजह है कि, वह अपना ज्यादातर वक्त अपने फार्महाउस पर ही बिताती हैं।

    फिल्मी दुनिया से दूर एक्ट्रेस राखी गुलजार कर रही हैं खेती बाड़ी, जी रही हैं गुमनामी की ज़िंदगी

    उनकी ज़िंदगी आज गुमनामी में गुजर रही है। वह अब पूरी तरह से किसान बन गई हैं। राखी के फार्म पर कई पालतू जानवर हैं, फार्म में कई किस्म की सब्जियां उगाई जाती हैं। उनकी बेटी मेघना गुलज़ार का कहना है कि मां को खेती करने का बहुत शौक है, इसलिए वह फार्म हाउस पर रहना ज्यादा पसंद करती हैं।