प्रश्न: सोने का ऐसा कौन-सा सामान है जो सुनार की Shop पर नही मिलता ? बताइए उत्तर

0
1115

G.K.  एक ऐसा विषय है, जिसको पढ़ कर और समझकर हम किसी भी कम्पीटीटर एग्जाम के लिए तैयारी कर सकते हैं। यह ज्ञान इंटरव्यू देने के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होता है। जनरल नॉलेज के सवाल हर फील्ड में पूछे जाते हैं और यही वजह है कि इसके अंदर कई प्रकार के अलग-अलग सवाल होते हैं।और अलग-अलग जानकारी होती है इससे हमें कई प्रकार का ज्ञान मिलता है।

अगर हमें देश और दुनिया के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए या फिर हमारे मन में कोई भी सवाल आ रहा है, तो वह हम GK पढ़कर उसका उत्तर पा सकते हैं। वहीं अगर यूपीएससी परीक्षा की बात करें तो हमारे देश के हर साल लाखों बच्चे इस परीक्षा को देते हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद इंटरव्यू का पड़ावआता है। जिसमें बहुत कम लोग पहुंच पाते हैं। यह सबसे कठिन परीक्षा में से एक है।

प्रश्न: सोने का ऐसा कौन-सा सामान है जो सुनार की Shop पर नही मिलता ? बताइए उत्तर

इंटरव्यू के समय सभी कंटेस्टेंट से उनकी इच्छा से संबंधित तरह तरह के सवाल जवाब किए जाते हैं। और साथ-साथ कई ट्रिकी सवाल भी पूछे जाते हैं। जिससे उनके आइक्यू लेवल का अंदाजा लगाया जाता हैं। अगर आप आगे जाकर अपने हाथ में आई नौकरी खो देता है, तो यह बहुत जरूरी है कि आप अपने आइक्यू लेवल को मजबूत बनाएं।  ताकि आप अपने दिमाग से हर सवाल को बड़ी ही आसानी से सॉल्व कर सकें। इसलिए हम आपके लिए इस लेख के माध्यम से कई तरह के सवाल जवाब लेकर आए।

यह हैं वह सवाल:

प्रश्न: सोने का ऐसा कौन-सा सामान है जो सुनार की Shop पर नही मिलता ? बताइए उत्तर

प्रश्न 1: ऐसी कौन सी चीज है जो समुद्र में पैदा होती है, लेकिन घर में रहती है?
उत्तर 1: नमक समुद्र से निकलता है लेकिन हम इसका इस्तेमाल घर में करते हैं।

प्रश्न 2: अंतरिक्ष में जाने वाली दुनिया की पहली महिला कौन है ?
उत्तर 2: वेलेंटीना टेरेश्कोवा

प्रश्न 3: दो बेटे और दो पिता फिल्म देखने गए, उनके पास तीन टिकट थे, फिर भी सभी ने फिल्म कैसे देखी?
उत्तर 3: अक्सर अभ्यर्थी इस प्रश्न को सुनकर इधर-उधर जाते हैं, लेकिन इस प्रश्न का उत्तर बहुत ही सरल है। आपको बता दें कि वहां केवल 3 लोग थे, दादा, पिता और पुत्र।

प्रश्न 4: क्या लगातार 10 दिनों तक बिना सोए रहना संभव है?
उत्तर 4: हाँ, आदमी रात को सोएगा।

प्रश्न: सोने का ऐसा कौन-सा सामान है जो सुनार की Shop पर नही मिलता ? बताइए उत्तर

प्रश्न 5: अगर मैं तुम्हारी बहन के साथ भाग जाऊं तो तुम क्या करोगे?
उत्तर 5: मुझे बहुत खुशी होगी क्योंकि मेरी बहन के लिए तुमसे बेहतर कोई और नहीं है।

प्रश्न 6: वह कौन सी खाद्य सामग्री है जिसे हम खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं हैं?
युवा 6 : प्लेट और चम्मच

प्रश्न 7: यदि रूमाल का एक कोना काट दिया जाए, तो कितने कोने बचे रहेंगे?
उत्तर 7: रूमाल में चार कोने होते हैं। जब रूमाल का एक कोना काट दिया जाएगा, तो कटे हुए कोने से दो कोने बन जाएंगे, यानी रूमाल के पांच कोने बचे रहेंगे।

प्रश्न: सोने का ऐसा कौन-सा सामान है जो सुनार की Shop पर नही मिलता ? बताइए उत्तर

प्रश्न 8: वह कौन सी चीज है जिसे इस्तेमाल करने से पहले तोड़ना पड़ता है?
उत्तर 8 : अक्सर उम्मीदवार इस प्रकार के प्रश्न को सुनकर काफी सोच में डूब जाते हैं। इस प्रश्न का सही उत्तर “अंडा” है, क्योंकि अंडे को तोड़े बिना उपयोग नहीं किया जा सकता है।

प्रश्न 9: ऐसी कौन सी चीज है जो बोलने पर टूट जाती है?
उत्तर 9: मौन

प्रश्न 10: वह कौन सी चीज है जिसे एक लड़की पहनती है और एक लड़का कहलाता है?
उत्तर 10: सैंडल

प्रश्न: सोने का ऐसा कौन-सा सामान है जो सुनार की Shop पर नही मिलता ? बताइए उत्तर

प्रश्न 11: सोने की कौन सी चीज़ सुनार की दुकान पर नही मिलती है ?
उत्तर 11: चारपाई, जो सोने के लिए होती है, पर सुनार की दुकान पर नहीं मिलती|