आमिर खान की वजह से इस लड़की के आए आंसू, सलमान ने कराया चुप फिर आमिर के साथ किया ये सुलूक

0
422

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नमसे जाने जाने वाले आमिर ने बहुत सारी बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ काम किया है। आज के समय में हर कोई आमिर के साथ काम करना चाहता है। 90 के दशक में आमिर खान ने बहुत सारी हिट फिल्में दी थी और जो भी अभिनेत्री उनके साथ काम करती वह भी रातों-रात स्टार बन जाती थी। इसी से आप आमिर खान की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते है। आमिर खान के बारे में बताए तो वर्तमान समय मे वह बहुत ज्यादा चर्चा में बने हुए है।

ऐसा इसलिए क्योंकि इनका हाल ही में के किस्सा सामने आया जिसमे आमिर खान ने बॉलीवुड की उस समय की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक दिव्या भारती को कुछ ऐसे वाक्य बोल दिए थे। जिसके चलते उनके आँसू आ गए थे और बात यहां तक आ गई थी कि उन्हें मनाने के लिए खुद सलमान खान आए।

आमिर खान की वजह से इस लड़की के आए आंसू, सलमान ने कराया चुप फिर आमिर के साथ किया ये सुलूक

अगर सीधे शब्दो मे बोला जाए तो आमिर खान की बात का दिव्या भारती को बहुत ज्यादा बुरा लगा था। आइए आपको बताते है कि आखिर आमिर खान ने ऐसा क्या बोल बोल दिया जिसके चलते वह उदास हो गई थी और रोने लगे गई थी।

आमिर खान ने दिव्या के साथ किया यह काम

आमिर खान की वजह से इस लड़की के आए आंसू, सलमान ने कराया चुप फिर आमिर के साथ किया ये सुलूक

आज से कुछ साल पहले एक फिल्म आई थी जिसका नाम डर था। फिल्म में जूही चावला ने बतौर एक्ट्रेस काम किया था। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर की पहली पसंद एक्ट्रेस दिव्या भारती और आमिर खान थे।

बाथरूम में जाकर रो रही थी

आमिर खान की वजह से इस लड़की के आए आंसू, सलमान ने कराया चुप फिर आमिर के साथ किया ये सुलूक

आमिर खान ने फिल्म के डायरेक्टर यश चोपड़ा से कहा कि वह दिव्या भारती को फिल्म से निकाल दे। जिसके चलते दिव्य को नहीं लिया गया। वह इस बात से काफी मायूस हो गई क्योंकि आमिर ने निजी कारणों की वजह से उन्हें फिल्म से निकलवा दिया जिसके चलते दिव्या भारती बाथरूम में जाकर रोने लगी थी।

सलमान ने दिया सहारा

आमिर खान की वजह से इस लड़की के आए आंसू, सलमान ने कराया चुप फिर आमिर के साथ किया ये सुलूक

जिसकी वजह से वह बाथरूम में जाकर रोने लगी थी। जैसे ही आमिर की इस हरकत के बारे में सलमान को पता चला तो उन्होंने दिव्या भारती को हौसला दिया। दिव्या भारती को निकालने के बाद आमिर खान की जगह फिल्म में शाहरुख खान को लिया गया था और दिव्या भारती की जगह जूही चावला को।