एक बार फिर देशभर में संक्रमण की संख्या तेजी से बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं, जिसे देखते हुए प्रत्येक राज्य सख्ती दिखाते हुए संक्रमण से बचने के लिए सभी सामूहिक स्थलों पर पाबंदी लगाने को तैयार हो चला है। ऐसे में हरियाणा सरकार द्वारा भी रात 11 बजे से 5 बजे तक पूरी तरह चाक बंद करने के आदेश दे दिए हैं। इसके अलावा हरियाणा सरकार ने इस बात पर जोर दिया है कि प्रत्येक व्यक्ति को कोविड-19 दोनो डोज लगवानी होगी।
इसी बीच एक खबर आई कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बाजारों को शाम 6 बजें तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं लेकिन आपको बता दें कि यह खबर बिल्कुल झूठी है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि राज्य में बाजार बंद करने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. कोरोना को लेकर पहले से जारी पाबंदियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसको लेकर हरियाणा बीजेपी के ऑफिसियल ट्वीट कर दिया गया है।
बुधवार की शाम सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हुईं कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसको लेकर प्रशासन ने स्पष्ट गाइडलाइंस जारी की है कि जरुरी सेवाओं को छोड़कर राज्य के सभी बाजार शाम 6 बजें तक ही खुलें रहेंगे। इस खबर को लेकर जब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी शरारती तत्व ने यह झूठी खबर फैलाई है.
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा लॉकडाउन’ को 5 जनवरी सुबह 5 बजे तक बढ़ाने का फैसला लिया था।राज्य में 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू भी लागू है। वहीं, सार्वजनिक समारोहों या कार्यक्रमों में 200 से अधिक लोगों के आने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा, कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना वैक्सीनेशन आप बस, ऑटो तक में सफर नहीं कर पाएंगे।
गौरतलब, हरियाणा में अभी तक ओमिक्रॉन के 14 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 7 सक्रिय मरीज हैं, जबकि सात को ठीक होने पर घर भेजा जा चुका है। प्रदेश में सक्रिय कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 627 हो गई है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…