आपने देखा होगा लोग भूख के कारण काफी बार बहुत चिड़चिड़े हो जाता है। वह भूख लगने पर किसी भी हद तक चले जाते है। जब इंसान को भूख लगती है तो उन्हें बहुत गुस्सा आ जाता है, वह सही – गलत का फर्क भूल जाते है। आपको बता दे, एक व्यक्ति को तो भूख की वजह से इतना गुस्सा आया कि उसने बर्गर के बदले अपने पिता को उसका घर जलाने की धमकी ही दे डाली है। अब आप जानना चाहते होंगे कि आखिर यह शख्स कौन है? तो जानने के लिए खबर को अंत तक तक पढ़े।
आपको बता दे जिस मामला की हम बात कर रहे है वह मलेशिया से सामने आया है। बता दे, 27 दिसंबर को मलेशिया के बाटू केव्स में रहने वाले 29 साल के अदीब ने अपने पिता को बर्गर लाने को कहा था।
लेकिन इसके बाद जो धमकी उसने दी, लोग हैरान रह गए, उसने फोन पर साफ़ कहा कि अगर उसके पिता ने अभी के अभी उसके लिए बर्गर नहीं लाया, तो वो पूरे घर में जला देगा।
उसके बाद अदीब के पिता ने उसके खिलाफ FIR करवा दी। इसके बाद अदीब को 28 दिसंबर को अरेस्ट कर लिया गया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान पता चला कि अदीब महीने में कुल 17 हजार रुपए कमाता था। अदीब के डिफेंस लॉयर ने कहा कि क्योंकि उनका क्लाइंट महीने में बेहद कम कमाता है इस वजह से उसे कम पनिशमेंट दी जानी चाहिए।
इसी पर अदीब के पिता के लॉयर ने कहा कि अपने ही पिता को ऐसी धमकी देने की बेटे को अच्छी खासी सजा दी जानी चाहिए। उसे ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि वो हमेशा इसे याद रखे। लोगों को इस केस से सीख मिलनी चाहिए कि अपने पिता को इज्जत दें ना कि किसी तरह की धमकी। सुनवाई के बाद मजिस्ट्रेट ने अदीब को पांच महीने जेल की सजा सुनाई है। एक बर्गर की डिमांड में 5 महीने जेल की सजा की खबर वायरल हो रही है।