नया साल चढ़ने से 1 दिन पहले हरियाणा के 3 आईपीएस अधिकारियों की कोविड की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई वही इन अधिकारियों में विजिलेंस ब्यूरो प्रमुख शत्रुजीत कपूर, एडीजीपी नवदीप सिंह विर्क और परिवहन विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन शामिल हैं। इन अधिकारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की वजह से मुख्यमंत्री द्वारा नए साल पर दिया जाने वाला भोज फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
वही आपको बता दें कि दूसरी तरफ हरियाणा में नए साल के पहले से 3% आबादी सार्वजनिक स्थलों पर नहीं जा सकेगी वही शनिवार से सरकारी दफ्तरों, बाजार ,होटल, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन सहित सार्वजनिक स्थलों पर जाने के लिए वैक्सीन की दोनों डोर लेनी जरूरी होगी। वहीं अगर किसी ने दोनों टीके नहीं लगवाए वह वहां नहीं जा सकता। साथ ही खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी इसके तहत 6 महीने की सजा का प्रावधान है।
वही हरियाणा सरकार ने इन कर्मचारियों व अधिकारियों के भी दफ्तर में प्रवेश पर रोक लगा दी है साथ ही जिन्होंने महामारी से बचाव के लिए दोनों टीकें नहीं लगाई होगी उन्हें वहां प्रवेश नहीं मिलेगा वहीं शुक्रवार को प्रदेश में 26 और ओमिक्रोन संक्रमित मिले। इसके साथ ही प्रदेश में महामारी के नए वेरिएंट से ग्रस्त मरीजों की संख्या 63 हो गई और इनमें से 40 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है। जबकि 23 मरीज उपचाराधीन है। वही पिछले 24 घंटे में कैथल, पलवल और चरखी दादरी को छोड़कर 19 जिलों में 428 संक्रमित मरीज मिले और 56 लोग ठीक हुए वहीं गुरुग्राम में 280 संक्रमित मिले। वही अंबाला में 30 फरीदाबाद में 26 पंचकूला में 23 करनाल में 12 सोनीपत में 11 मरीज मिले वही वर्तमान में दैनिक संक्रमण दर 1.17 छत और ऑल ओवर संक्रमण 3.31 प्रतिशत है।
टीकाकरण को लेकर वही आपको बता दें टीकाकरण को लेकर सरकार की शक्ति भी देखने को मिल रही है साथ ही हर दिन टीके लगवाने के लिए करीब 3:30 लाख लोग पहुंच रहे हैं वहीं पिछले 24 घंटे में 3 लाख 20 हजार 4 23 लोगों ने टीकाकरण करवाया है साथ ही इनमें एक लाख तेरा 13हजार 416 ने पहली और दो दो लाख 7000 लोगों ने दूसरी ढोलक वाली है। वहीं प्रदेश में अब तक 70% लोगों ने ही दोनों खुराक ली है,जबकि 97% लोगों ने पहला टीका लगवाया है।
दिन -नए केस -एक्टिव केस -टीकाकरण
27 दिसंबर -85 -536 -2,94,373
28 दिसंबर -126 -627 -3,44,856
29 दिसंबर -217 -803 -3,32,323
30 दिसंबर -300 -1047 -3,36,409
31 दिसंबर -427 -1417 -3,20,423
आपको बता दें हरियाणा में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण के लिए शनिवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। साथ ही 3 जनवरी से बच्चों को कोवैक्सीन की डोस दी जाएंगी।जिसके लिए कोविन के माध्यम से पंजीकरण व अप्वाइंटमेंट मिलेगी। कोविन पर मौजूदा खाते या एक यूनीक मोबाइल नंबर के माध्यम से नया खाता बनाकर स्व-पंजीकरण किया जा सकता है। इसके अलावा अप्वाइंटमेंट आनलाइन या आनसाइट (वाक-इन) बुक की जा सकती है। वही बता दे कि प्रदेश में कुल 15 लाख 40 हजार बच्चों का टीकाकरण किया जाना है।
1897 के महामारी कानून के मुताबिक अगर कोई नियमों को तोड़ता है तो उसे आइपीसी की धारा 188 के तहत दंडित किया जा सकता है। वही इसके तहत के दो प्रावधान है अगर आपकी किसी हरकत से कानून व्यवस्था में लगे शख्स को नुकसान पहुंचता है तो आप को कम से कम 1 महीने की जेल या ₹200 जुर्माना या दोनों सजा दी जा सकती है वहीं इसके अलावा अगर आपके द्वारा सरकार के आदेश का उल्लंघन किया जाने से मानव जीवन स्वास्थ्य सुरक्षा को खतरा होता है तो कम से कम 6 महीने की जेल या हजार रुपए जुर्माना या दोनों सजा दी जा सकती हैं हालांकि दोनों ही स्थिति में जमानत मिल सकती है और कार्य नहीं किसी भी मजिस्ट्रेट द्वारा की जा सकती है।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…