हरियाणा का यह शहर प्रदूषण में रहा सबसे ऊपर, नए साल पर प्रदूषण घटने की कोई उम्मीद नहीं

0
390
 हरियाणा का यह शहर प्रदूषण में रहा सबसे ऊपर, नए साल पर प्रदूषण घटने की कोई उम्मीद नहीं

आपको बता दें कि बल्लभगढ़ देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन चुका है साथ ही जबकि फरीदाबाद में देश के 10 प्रदूषित शहरों में अपनी जगह कायम रखी है इससे लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है जहां एक तरफ शहर को साफ रखने के लिए नगर निगम ने 31 दिसंबर को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया वहीं जगह-जगह साफ सफाई की गई वहीं सड़क पर खूब झाड़ू चलाया भी गया।

वहीं जानकारों का कहना है कि टूटी सड़कों पर वाहन की रफ्तार के साथ झाड़ू चलने से हवा की गुणवत्ता खराब हो गई और फरीदाबाद व बल्लभगढ़ का प्रदूषण स्तर खराब से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया। आपको बता देगी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा शुक्रवार को जारी दिल्ली बुलेटिन के अनुसार शाम 4:00 बजे तक फरीदाबाद का हाल बेहद खराब श्रेणी के साथ एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 304 दर्ज किया गया।

हरियाणा का यह शहर प्रदूषण में रहा सबसे ऊपर, नए साल पर प्रदूषण घटने की कोई उम्मीद नहीं

जबकि बल्लभगढ़ का बेहद खराब श्रेणी के साथ एक्यूआई 332 दर्ज किया गया। जो मानेसर एक्यूआई 340 के बाद देश में ज्यादा रहा। दिल्ली 312 एक्यूआई के साथ देश में तीसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। मौसम वैज्ञानिक महेश पहलावत ने बताया कि लोगों को नए साल पर भी प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद कम है।

हरियाणा का यह शहर प्रदूषण में रहा सबसे ऊपर, नए साल पर प्रदूषण घटने की कोई उम्मीद नहीं

साथ ही स्वच्छता दिवस के दिन शहर में कई जगहों पर जमकर झाड़ू लगाया गया और कूड़ा जलाया गया। इससे भी शहर में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। वहीं एनएचपीसी के पास बुढ़िया नाला के पुलिया के नीचे जमा कोड़े में आग लगाए जाने से आसपास में स्मोक की स्थिति बन रही है। नाथू कॉलोनी- 334
सेक्टर 16ए- 327
सेक्टर 11- 315
सेक्टर 30-347
एनआईटी- 243