ध्यान दे! गूगल पर ना करे यह गलती, नवंबर माह के दौरान 61,114 सामग्रियों को हटाया

0
439
 ध्यान दे! गूगल पर ना करे यह गलती, नवंबर माह के दौरान 61,114 सामग्रियों को हटाया

गूगल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर हम किसी भी चीज की जानकारी बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस पर हम कुछ भी सर्च करें उसका रिजल्ट मिलता है। जिस बारे में हमें जानकारी नहीं है उस बारे में भी हम गूगल से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मगर क्या आपने कभी यह सोचा है कि गूगल पर सर्च करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। नहीं सोचा होगा ना, मगर आज हम आपको कुछ ऐसा बताने वाले हैं जिससे आपको यह पता चलेगा कि इस पर कुछ भी सर्च या पोस्ट करना खतरनाक भी साबित हो सकता है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

आपको बता दे, गूगल प्लेटफॉर्म पर कुछ भी खोजना या पोस्ट करना खतरनाक हो सकता है। साथ ही ऐसा करने पर आपके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। बता दे नए आईटी नियमों के तहत कॉपी राइट नियमों, ट्रेडमार्क, कोर्ट आर्डर, सेक्सुअल ग्राफिक्स कंटेंट और धोखेबाजी से जुड़े मामलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। गूगल की तरफ से से नवंबर महीने में 26,087 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। 

ध्यान दे! गूगल पर ना करे यह गलती, नवंबर माह के दौरान 61,114 सामग्रियों को हटाया

आपको बता दे,इस  पर कार्रवाई करते हुए गूगल ने करीब 61,114 पीस कंटेंट को हटा दिया गया। गूगल की तरफ से इसका खुलासा माउंथली ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल की तरफ से यूजर्स की शिकायत के अलावा नवंबर माह में ऑटोमेटेड डिटेक्शन मोड से 3,75,468 पीस कंटेंट को हटाया गया है।

ध्यान दे! गूगल पर ना करे यह गलती, नवंबर माह के दौरान 61,114 सामग्रियों को हटाया

आगे आपको बताते चले, गूगल ने अक्टूबर माह में यूजर्स की तरफ से 24,569 शिकायतों को लिया था और इस दौरान करीब 48,594 पीस कंटेट को हटाया गया था। साथ ही 3,84,509 पीस कंटेंट को ऑटोमेटेड डिटेक्शन मोड से हटाया गया था

ध्यान दे! गूगल पर ना करे यह गलती, नवंबर माह के दौरान 61,114 सामग्रियों को हटाया

बता दे,  अमेरिकी कंपनी गूगल ने मई 2021 में लागू नए आईटी नियमों के तहत दाखिल डिस्क्लोजर रिपोर्ट्स में इसका खुलासा किया है। गूगल ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा है कि नवंबर माह में करीब भारत के लोकल नियमों के उल्लंघन को लेकरक 26,087 शिकायतें दर्ज की गई हैं।

ध्यान दे! गूगल पर ना करे यह गलती, नवंबर माह के दौरान 61,114 सामग्रियों को हटाया

आपको बता दे, इसमें से करीब 61,114 यूजर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यह सभी शिकायतें थर्ड पार्टी कंटेंट को लेकर थी, जिसमें लोकल कानून के उल्लंघन का आरोप था।

ध्यान दे! गूगल पर ना करे यह गलती, नवंबर माह के दौरान 61,114 सामग्रियों को हटाया

इन कैटेगरी के कंटेंट को हटाया गया:

कॉपी राइट – 60,387
ट्रेडमार्क – 535
कोर्ट आर्डर – 56
ग्राफिक्स कंटेंट – 5
धोखेबाजी – 131

ध्यान दे! गूगल पर ना करे यह गलती, नवंबर माह के दौरान 61,114 सामग्रियों को हटाया

यूजर्स को गूगल पर कॉपी राइट फोटो और वीडियो, ट्रेडमार्क चीजों को डाउनलोड नहीं करना चाहिए। साथ ही कोर्ट आर्ड पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए। इसके अलावा सेक्सुअल ग्राफिक्स कंटेंट और धोखेबाजी के मामले में शिकायत दर्ज की गई है।