OMG: मां ने नही चुकाए लोन के पैसे, तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर हुआ फरार, जाने क्या है पूरा मामला

0
616
 OMG: मां ने नही चुकाए लोन के पैसे, तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर हुआ फरार, जाने क्या है पूरा मामला

इस दुनिया में हर प्रकार के लोग होते हैं। आप किस्म किस्म के लोग मिले होंगे। लेकिन कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जो बैंक से लोन तो ले लेते हैं, लेकिन उसे चुका नहीं पाते  ऐसे में रिकवरी एजेंट आकर उनके साथ बुरा व्यवहार करते हैं। लेकिन आज जो मामला हम आपको बताने वाले हैं वह बहुत ही अजब-गजब और दिलचस्प है।  अब आप जानना चाहते होंगे आखिर ऐसा कौन सा मामला है। तो आइए जानते हैं क्या है मामला।

आपको बता दे, बिहार के पटना शहर में भी एक ग्राहक ने लोन लिया था मगर वह उसे चुकाने में असफल रहा। तो रिकवरी एजेंट लोन का पैसा ना मिलने की वजह से ग्राहक की बेटी को ही भगा कर ले आया। एजेंट का नाम अमर कुमार बताया जा रहा है। जोकि पटना के फुलवारी शरीफ में किराए पर रहता है।

OMG: मां ने नही चुकाए लोन के पैसे, तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर हुआ फरार, जाने क्या है पूरा मामला

एजेंट जिस लड़की को भगा कर लाया है उसका नाम ऋतु कुमारी बताया जा रहा है। और वह हजारीबाग की रहने वाली है। अब आप जाना चाहते होंगे कि आखिर एक लोन रिकवरी एजेंट अपनी ग्राहक की बेटी को भगाने में कामयाब कैसे हुआ? तो चलिए जानते हैं प्रेम कहानी को।

OMG: मां ने नही चुकाए लोन के पैसे, तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर हुआ फरार, जाने क्या है पूरा मामला

आपको बता दें अमर कुमार एक फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट के तौर पर काम करता है। अपने काम के समय उसने हजारीबाग की एक महिला को लोन दिया था। वह महिला बाद में उस लोन के पैसे नहीं दे पा रही थी तो, एजेंट लोन वसूलने के लिए उस महिला के बार-बार घर जाता था और इसी बीच में दोनों की बातचीत होने लगी।  जिसने प्यार का रूप ले लिया।

OMG: मां ने नही चुकाए लोन के पैसे, तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर हुआ फरार, जाने क्या है पूरा मामला

इस मामले में ऋतु कुमारी ने बताया कि “मेरी मां ने एक लोन ले रखा था। वह पैसे नहीं दे पा रही थी तो अमर अक्सर इस सिलसिले में घर आया करता था। मां ने उसे बार-बार घर आने से मना किया था। ऐसे में उसने मेरा मोबाईल नंबर ले लिया ताकि फोन पर ही लोन की बात कर सके। लेकिन फिर मोबाईल पर ज्यादा बातें होने लगी और अमर मुझ से शादी करने की बात कहने लगा।”

OMG: मां ने नही चुकाए लोन के पैसे, तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर हुआ फरार, जाने क्या है पूरा मामला

युवती ने इस विषय में आगे बताया कि “अमर शादी के नाम पर मुझे हजारीबाग से पटना ले गया। हालांकि यहां आने पर उसने शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद मैं थाने में अमर की शिकायत लेकर पहुंच गई। मैने पुलिस को बताया कि अमर शादी के नाम पर मुझे पटना लाया और अब मुकर रहा है।”

OMG: मां ने नही चुकाए लोन के पैसे, तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर हुआ फरार, जाने क्या है पूरा मामला

ऐसे में फुलवारी शरीफ के थाना इंचार्ज रफीकुर ने लड़का लड़की को आमने सामने बैठा कर बातचीत की और फिर मंदिर में दोनों की शादी करा दी। इस शादी की सूचना दोनों के परिवार को भी दी गई।

OMG: मां ने नही चुकाए लोन के पैसे, तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर हुआ फरार, जाने क्या है पूरा मामला

आपको बता दे, अजब गजब प्रेम कहानी का एक दिलचस्प किस्सा बिहार के पूर्णिया जिले में 9 अक्टूबर को देखने को मिला था। बता दे यहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए रोज गांव की 3 घंटे बिजली काट देता था।

OMG: मां ने नही चुकाए लोन के पैसे, तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर हुआ फरार, जाने क्या है पूरा मामला

बता दे,  जब गांव वालों ने उसे ऐसा करते हुए पकड़ लिया तो अनोखी सजा दी। पहले लड़के का सिर मूँड़वाया और फिर उसे चप्पलों की माला पहनाई गई। बाद में गांववालों ने प्रेमी प्रेमिका की शादी भी कर दी।