14 की उम्र में हुई थी रामायण के हनुमान दारा सिंह की शादी, फिर 19 साल छोटी मुमताज के साथ बेधड़क चलाया चक्कर

0
1054
 14 की उम्र में हुई थी रामायण के हनुमान दारा सिंह की शादी, फिर 19 साल छोटी मुमताज के साथ बेधड़क चलाया चक्कर

टीवी के ऐतिहासिक का धारावाहिक शो ‘रामायण’ को आज भी दर्शकों का ख़ूब प्यार मिलता है वही धारावाहिक में भगवान श्री राम का किरदार अभिनेता अरुण गोविल और माता सीता का किरदार अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने निभाया था साथ‌ ही हनुमान जी के किरदार में नज़र आए थे दिवंगत अभिनेता दारा सिंह द्वारा किया गया था।

वही हनुमान जी का किरदार में दारा सिंह लोगों के बीच खूब लोकप्रिय हुआ था साथ ही आपको बता देंगे रामायण में काम करने से पहले ही दारा सिंह हिंदी सिनेमा और कुश्ती की दुनिया में अपना नाम ऊंचा कर चुके थे साथ ही काफी चर्चित भी थे।

14 की उम्र में हुई थी रामायण के हनुमान दारा सिंह की शादी, फिर 19 साल छोटी मुमताज के साथ बेधड़क चलाया चक्कर

आपको बता दें कि दारा सिंह ने कई फिल्मों में भी काम किया है। और वह 500 कुश्ती लड़ चुके हैं जिसमें से एक में भी उन्होंने हार नहीं मानी जमकर कुश्ती लड़ी और जीते। पूरी दुनिया में उनकी पहलवानी और अदाकारी का लोहा माना है।

वही चाहे टीवी पर दारा सिंह बाल ब्रह्मचारी श्री हनुमान जी की भूमिका में नजर आए थे लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने दो शादियों की थी और हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा मुमताज के साथ उनका अफेयर ही चला था साथ ही पहली शादी महज 14 साल की उम्र में हो गई थी और साल 1942 मे दोनों विवाह के बंधन में बंध गए थे।दोनों ने उसके बाद बेटे को भी जन्म दिया लेकिन बेटे के जन्म के 6 महीने बाद दोनों अलग हो गए।

14 की उम्र में हुई थी रामायण के हनुमान दारा सिंह की शादी, फिर 19 साल छोटी मुमताज के साथ बेधड़क चलाया चक्कर

वहीं दारा सिंह दूसरी शादी सुरजीत कौर रंधावा के साथ की थी साल 1961 मैं तुमसे शादी हुई और दोनों 6 बच्चों की माता-पिता बने। इनमें तीन बेटे और तीन बेटियां शामिल है जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेता विंदु सिंह, दारा सिंह के बेटे हैं।

14 की उम्र में हुई थी रामायण के हनुमान दारा सिंह की शादी, फिर 19 साल छोटी मुमताज के साथ बेधड़क चलाया चक्कर

वही शादीशुदा होने के बावजूद भी दारा सिंह गुजरी दौर की मशहूर अधिकारा मुमताज पर अपना दिल हार बैठे थे और वह उनसे उम्र में 19 साल छोटी थी‌। दोनों उस समय मिले थे जब दारा सिंह की दूसरी फिल्म फौलाद के लिए किसी अभिनेत्री की तलाश की जा रही थी और इसी बीच मुमताज को फिल्म के लिए साइन किया गया था 1963 मैं आई इस फिल्म में दादा ने अमर और मुमताज ने राजकुमार पद्मा का रोल निभाया था।

14 की उम्र में हुई थी रामायण के हनुमान दारा सिंह की शादी, फिर 19 साल छोटी मुमताज के साथ बेधड़क चलाया चक्कर

आपको बता दे कि बड़े पर्दे पर द दारा और मुमताज की जोड़ी खूब पसंद आई थी। साथ ही दोनों के साथ में करीब 15 फिल्म में भी काम किया दोनों एक दूसरे के प्रेम में कैद होने से भी नहीं बच पाए हालांकि समय के साथ दोनों का रिश्ता डगमगाने लगा था।और धीरे-धीरे मुमताज बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्री बन गई और दारा उनके रिश्ते में दूरी आने लगी। साथ ही एक साक्षात्कार मैं दारा सिंह ने कहा था कि ‘बॉलीवुड में मुमताज को मुझसे छीन लिया है’।

14 की उम्र में हुई थी रामायण के हनुमान दारा सिंह की शादी, फिर 19 साल छोटी मुमताज के साथ बेधड़क चलाया चक्कर

वही आपको बता दें कि दारा सिंह के निधन के बाद एक साक्षात्कार मैं मुमताज ने कहा था की बतौर एक व्यक्ति वह मेरे लिए काफी प्रोटेक्ट थे साथ ही मेरी सेट पर देखभाल किया करते थे। वह काफी मृदुभाषी और एक जेंटलमैन थे। साथ ही काफी अनुशासन प्रिय और समयनिष्ठ थे।

14 की उम्र में हुई थी रामायण के हनुमान दारा सिंह की शादी, फिर 19 साल छोटी मुमताज के साथ बेधड़क चलाया चक्कर

बतौर एक्ट्रेस मेरा काफी छोटा करियर था, जो करीब 12 साल चला था। साथ ही उनकी शादी हो गई है और 1974 में लंदन शिफ्ट हो गई थी और इसके बाद से ही मैंने उनसे संपर्क भी खो दिया था मेरी बहन ने उनके भाई रंधावा से शादी की और तभी हम दोबारा मिले हम अपनी बहन के घर मिलते थे जब भी उनके पास समय होता था वह मुझसे मिलने भी आते थे।

14 की उम्र में हुई थी रामायण के हनुमान दारा सिंह की शादी, फिर 19 साल छोटी मुमताज के साथ बेधड़क चलाया चक्कर

हिंदी सिनेमा में ढेरों फिल्मों में दारा सिंह ने काम किया और कुश्ती की दुनिया में खूब नाम कमाया और रामायण में हनुमान जी के रोल से भी इन्हें बड़ी और खास पहचान मिली इस महान हस्ती ने करोड़ों की आंखों को नम कर14 जुलाई 2012 में दुनिया से अलविदा कह दिया।