जानिए फरीदाबाद में कहां-कहां है महामारी का खतरा, जारी हुई कंटेनमेंट जोन की लिस्ट

0
613
 जानिए फरीदाबाद में कहां-कहां है महामारी का खतरा, जारी हुई कंटेनमेंट जोन की लिस्ट

बीते कुछ महीनों से महामारी का खतरा कम हो रहा था। लेकिन महामारी के इस नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद एक बार फिर दिल्ली एनसीआर खतरे में है। फरीदाबाद में भी लगातार ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हर कोई इसे तीसरी लहर के रूप में देख रहा है। हर रोज फरीदाबाद के अलग इलाकों में से ओमिक्रॉन और महामारी के केस सामने आ रहे हैं।

प्रशासन भी इसको लेकर सतर्क है। शहर के जिन इलाकों से सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं प्रशासन ने एक बार फिर शहर में कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिए हैं। फरीदाबाद में कुल 29 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

जानिए फरीदाबाद में कहां-कहां है महामारी का खतरा, जारी हुई कंटेनमेंट जोन की लिस्ट

जिला आपदा समन्वय समिति की ओर से 3 जनवरी को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महामारी के मामलों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण कंटेनमेंट जोन की सूची को संशोधित करने की आवश्यकता है। इसलिए वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कंटेनमेंट जोन की सूची में बदलाव किया गया है।

जानिए फरीदाबाद में कहां-कहां है महामारी का खतरा, जारी हुई कंटेनमेंट जोन की लिस्ट

फरीदाबाद में निम्नलिखित स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है। जिला प्रशासन, हरियाणा सरकार और भारत सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशों का कंटेनमेंट जोन में सख्ती से पालन किया जाएगा।

जानिए फरीदाबाद में कहां-कहां है महामारी का खतरा, जारी हुई कंटेनमेंट जोन की लिस्ट

इस लिस्ट में सेक्टर 21सी, दयाल नगर, सेक्टर 9, सेक्टर 15, सेक्टर 21बी, सेक्टर 28, ग्रीन फील्ड कॉलोनी, सेक्टर 46, सेक्टर 31, सेक्टर 10, सेहतपुर, चार्मवुड, सेक्टर 11, बल्लभगढ़, सेक्टर 41, सेक्टर 89, सेक्टर 29, सूरजकुंड, सेक्टर 45, सेक्टर 76, सेक्टर 37, शिव दुर्गा विहार, सैनिक कॉलोनी, सेक्टर 16, सेक्टर 14, पर्वतीय कॉलोनी, एनआईटी 2, सेक्टर 82, सेक्टर 30 शामिल हैं।

जानिए फरीदाबाद में कहां-कहां है महामारी का खतरा, जारी हुई कंटेनमेंट जोन की लिस्ट

फरीदाबाद में आज जोड़े गए जोन

  • हाउस न. 501 से 510 केनवुड सी ब्लॉक, चार्मवुड
  • C1/ 505 से 510 माई फेयर टॉवर, चार्मवुड
  • हाउस न. 101 से 110, E5 एरिया स्टर्लिंग अपार्टमेंट, चार्मवुड
  • हाउस न. 470 से 478 सेक्टर 46
जानिए फरीदाबाद में कहां-कहां है महामारी का खतरा, जारी हुई कंटेनमेंट जोन की लिस्ट
  • हाउस न. 255 से 265 सेक्टर 21सी
  • हाउस न. 1931 से 1936 सेक्टर-28
  • हाउस न. 412 से 416 सेक्टर-28
  • हाउस न. 661 से 666 सेक्टर-30
  • 2H/23 से 2H/36 एनआईटी 2
जानिए फरीदाबाद में कहां-कहां है महामारी का खतरा, जारी हुई कंटेनमेंट जोन की लिस्ट
  • 900 से C-909 सेक्टर-49, सैनिक कॉलोनी
  • B-425 से B-442 सेक्टर-49, सैनिक कॉलोनी
  • K-4054 से K-4060 सेक्टर-49, सैनिक कॉलोनी
  • E-1592 से E-1598 सेक्टर-49, सैनिक कॉलोनी
जानिए फरीदाबाद में कहां-कहां है महामारी का खतरा, जारी हुई कंटेनमेंट जोन की लिस्ट

आज सैनिक कॉलोनी के J-2951 से J-2956 को कंटेनमेंटजोन से हटा दिया गया है। 14 दिनों की संभावित अवधि के अनुसार कंटेनमेंट जोन को डी-अधिसूचित माना जाएगा। बशर्ते किसी भी कंटेनमेंट जोन में कोई नया पॉजिटिव मामला सामने न आए।