बीते कुछ महीनों से महामारी का खतरा कम हो रहा था। लेकिन महामारी के इस नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद एक बार फिर दिल्ली एनसीआर खतरे में है। फरीदाबाद में भी लगातार ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हर कोई इसे तीसरी लहर के रूप में देख रहा है। हर रोज फरीदाबाद के अलग इलाकों में से ओमिक्रॉन और महामारी के केस सामने आ रहे हैं।
प्रशासन भी इसको लेकर सतर्क है। शहर के जिन इलाकों से सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं प्रशासन ने एक बार फिर शहर में कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिए हैं। फरीदाबाद में कुल 29 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
जिला आपदा समन्वय समिति की ओर से 3 जनवरी को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महामारी के मामलों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण कंटेनमेंट जोन की सूची को संशोधित करने की आवश्यकता है। इसलिए वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कंटेनमेंट जोन की सूची में बदलाव किया गया है।
फरीदाबाद में निम्नलिखित स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है। जिला प्रशासन, हरियाणा सरकार और भारत सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशों का कंटेनमेंट जोन में सख्ती से पालन किया जाएगा।
इस लिस्ट में सेक्टर 21सी, दयाल नगर, सेक्टर 9, सेक्टर 15, सेक्टर 21बी, सेक्टर 28, ग्रीन फील्ड कॉलोनी, सेक्टर 46, सेक्टर 31, सेक्टर 10, सेहतपुर, चार्मवुड, सेक्टर 11, बल्लभगढ़, सेक्टर 41, सेक्टर 89, सेक्टर 29, सूरजकुंड, सेक्टर 45, सेक्टर 76, सेक्टर 37, शिव दुर्गा विहार, सैनिक कॉलोनी, सेक्टर 16, सेक्टर 14, पर्वतीय कॉलोनी, एनआईटी 2, सेक्टर 82, सेक्टर 30 शामिल हैं।
आज सैनिक कॉलोनी के J-2951 से J-2956 को कंटेनमेंटजोन से हटा दिया गया है। 14 दिनों की संभावित अवधि के अनुसार कंटेनमेंट जोन को डी-अधिसूचित माना जाएगा। बशर्ते किसी भी कंटेनमेंट जोन में कोई नया पॉजिटिव मामला सामने न आए।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…