फिट रहने के लिए 4000 रुपए प्रति लीटर वाला काला पानी पीते है विराट कोहली, फायदे जानकर उड़ जायेंगे होश

0
854
 फिट रहने के लिए 4000 रुपए प्रति लीटर वाला काला पानी पीते है विराट कोहली, फायदे जानकर उड़ जायेंगे होश

हमारे शरीर को बहुत सारी चीजें चाइए होती है, जोकि हमारे शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। लेकिन इन सब में भी जो चीज़ हमे सबसे ज्यादा चाहिए होती है, वह है पानी। हमारा शरीर 75% पानी से बना होता है। बिना पानी के हम अपने जीवन को सोच भी नही सकते। एक जमाने में पानी की कोई कीमत नही होती थी। हमे जितना भी चाहिए हम फ्री में ले सकते थे। लेकिन अगर बात करे वर्तमान की तो आज पानी 20 से 30 रुपए लीटर बिक रहा है।

आज के समय में पानी की भी कई तरह की वैरायटी आ गई है। कोई उच्च क्वालिटी का पानी, कोई मध्यम और कोई कानिस्ट। इन सब वेरिटीज में एक वैरायटी ब्लैक वॉटर की भी है। अब आप सोच रहे होंगे यह कैसा पानी है। आपको बता दे यह सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में है। आइए जानते है इसके बारे में।

फिट रहने के लिए 4000 रुपए प्रति लीटर वाला काला पानी पीते है विराट कोहली, फायदे जानकर उड़ जायेंगे होश

वैसे आपने ब्लैक वॉटर का नाम सुना भी होगा। आपको बता दे, इस पानी को विराट कोहली से लेकर कई मशहूर बॉलीवुड सितारे पीते है। अगर बात करे इसकी कीमत की तो एक आम आदमी इसी खरीद भी नही सकता। तो कुछ तो खास होगा इस पानी में आइए जानते है।

फिट रहने के लिए 4000 रुपए प्रति लीटर वाला काला पानी पीते है विराट कोहली, फायदे जानकर उड़ जायेंगे होश

आपको बता दे यह पानी शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। जो लोग घंटो जिम करते है वह इस ब्लैक वॉटर को अमृत से कम नही समझते। यह पानी आपको पूरे दिन हाइड्रेट रखता है और इसका pH लेवल भी सामान्य पानी से अधिक होता है। इस पानी से आपकी एसिडिटी की परेशानी भी खत्म हो जाती है।

फिट रहने के लिए 4000 रुपए प्रति लीटर वाला काला पानी पीते है विराट कोहली, फायदे जानकर उड़ जायेंगे होश

आपको बता दे ब्लैक वॉटर का pH level 7.5 से ज्यादा होता है। इस पानी से शरीर दवाइयों पर कम निर्भर रहता है। इसी कारण से बड़े बड़े खिलाड़ी और बॉलीवुड जगत के सितारों की यह पहली पसंद है। डॉक्टर्स भी इसे पीने की सलाह देते है।

फिट रहने के लिए 4000 रुपए प्रति लीटर वाला काला पानी पीते है विराट कोहली, फायदे जानकर उड़ जायेंगे होश

अगर हेल्थ एक्सपर्ट्स की माने तो यह एक खास प्रकार का पानी होता है। इस पानी में फ्यूलविक एसिड पाया जाता है। ब्लैक वॉटर को स्पोर्ट्स ड्रिंक के तौर पर भी पिता जाता है। हम जो नॉर्मल वॉटर पीते है उसका pH level 6.5 से 7.5 तक होता है। यह मौसम पर भी निर्भर करता है।

फिट रहने के लिए 4000 रुपए प्रति लीटर वाला काला पानी पीते है विराट कोहली, फायदे जानकर उड़ जायेंगे होश

पानी का pH level उसकी जगह और उसमे से बैक्टीरिया हटाने के लिए कौन सी फिल्टर टेकनीक इस्तेमाल की जा रही है उस पर भी निर्भर करता है। अगर बात करे ब्लैक वॉटर की तो वह आईयोनाइज्ड वाॅटर होता है। यह अपने सबसे शुध्द रूप में पाया जाता है।

फिट रहने के लिए 4000 रुपए प्रति लीटर वाला काला पानी पीते है विराट कोहली, फायदे जानकर उड़ जायेंगे होश

अब हमने आपको इस पानी के इतने सारे गुण बताएं तो आपके मन में इसकी कीमत भी जानने की इच्छा आई होगी। तो आपको बता दे इस ब्लैक वॉटर की कीमत 4000 रुपए प्रति लीटर है। कुछ ई कॉमर्स साइड इस वॉटर के आधा लीटर की बोतल 90 रुपए में बेच रही है। इसकी कीमत भी इसके ब्रांड के हिसाब से होती है। सामान्य व्यक्ति के लिए रोजाना इसे पीना मुमकिन नही है।

फिट रहने के लिए 4000 रुपए प्रति लीटर वाला काला पानी पीते है विराट कोहली, फायदे जानकर उड़ जायेंगे होश

हम आपसे जानना चाहते है अगर आप रहीश होते तो क्या आप इस 4000 रुपए प्रति लीटर वाले पानी को पीते?