हरियाणा विधानसभा पूरी तरह से पेपरलेस होने जा रही है। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि हरियाणा विधानसभा का आगामी बजट सत्र पूरी तरह से पेपरलेस हो, इसके लिए तैयारी की जा रही है.अध्यक्ष ने इस उद्देश्य के लिए गठित शीर्ष समिति की बैठक की। बैठक के दौरान कई विधायक व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
गुप्ता ने कहा कि हरियाणा विधानसभा को पेपरलेस बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। सदन को ई-विधानसभा बनाने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों की स्थापना के संबंध में विवरण पर चर्चा की गई। विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों को डिजिटलीकरण का प्रशिक्षण देने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला भी गुरुवार से शुरू हो गई है. प्रदेश के विधायक भी नई व्यवस्था को समझने के लिए प्रशिक्षण से गुजरेंगे।
उन्होंने कहा कि इस पहल पर राज्य सरकार के साथ काम कर रहे निक्सी के अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे. NIXI यहां तीन साल का प्रशिक्षण देगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधान सभा समिति ने हाल ही में डिजिटल प्रणाली को समझने के लिए बिहार और अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया है।
बैठक के दौरान गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेपरलेस विधानसभा की सभी व्यवस्थाएं 45 दिनों के भीतर पूरी कर लें.गुप्ता ने आगे कहा कि पेपरलेस विधानसभा में कार्यवाही की गुणवत्ता और पारदर्शिता बढ़ेगी और यह परियोजना लोकतंत्र को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगी।
ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि विधानसभा की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) संसदीय कार्य मंत्रालय ने मंजूर कर ली है। सरकार ने विभिन्न विभागों से तय किए जा रहे नोडल अधिकारियों का ब्योरा भी मांगा है। इस वर्ष होने वाला बजट सत्र पेपरलेस रहेगा। बैठक के दौरान सदन के बेंच पर लगने वाले डिवाइस और माइक सेट को लेकर व्यापक चर्चा हुई। इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर सदन की कार्यवाही का पूरा विवरण उपलब्ध रहेगा।