Categories: Health

अब फरीदाबाद स्वस्थ ऐप बताएगा आप स्वस्थ हैं या अस्वस्थ, घर बैठे सिर्फ आपको देने होंगे कुछ सवालों के जवाब

फरीदाबाद में कोरोनावायरस का क्या है दिन प्रतिदिन काल बनकर लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रहा हैं। ऐसे में लोग घर से बाहर निकलने के लिए भी दस बार सोचने लगे हैं। जहां एक तरफ अस्पतालों में लोगों को जाना असुरक्षित महसूस हो रहा है ऐसे में फरीदाबाद वासियों को घर बैठे उनकी सेहत की जानकारी देने के लिए फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम में एक तरीका खोज निकाला है।

दरअसल, फरीदाबाद वासियों के लिए और उनकी स्वास्थ्य की देखभाल हेतु फरीदाबाद स्वस्थ ऐप का लॉन्च की गई है इस ऐप की मदद से आपको घर बैठे बैठे कोरोना वायरस बचने के उपायों की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। यदि आपको संक्रमण नहीं हुई है

अब फरीदाबाद स्वस्थ ऐप बताएगा आप स्वस्थ हैं या अस्वस्थ, घर बैठे सिर्फ आपको देने होंगे कुछ सवालों के जवाब

तो यह ऐप आपको संक्रमण से बचे रहने का तरीका बताएगा इसके अलावा यदि आपको संक्रमण होने के चांस भी है तो यह आपको ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए उक्त जानकारी दे देगा। लेकिन इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य यह है कि आपको ऐप के माध्यम से पूछे गए सभी प्रश्न का एकदम सटीक और सही जवाब देना होगा।

अब अगर इस ऐप के फीचर के बारे में बात करें तो केंद्र सरकार द्वारा इस ऐप के जरिए हजारों डॉक्टर जुड़े हुए हैं जो आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का 1 घंटे के अंदर जवाब देंगे यह डॉक्टर देशभर के हजारों डॉक्टर मे से कोई भी हो सकता है।

सबसे अच्छी बात यह है कि यह ऐप उन लोगों के लिए भी कारगर साबित होगा जो इंग्लिश भाषा को बोलने में यह समझने में सक्षम नहीं है, क्योंकि यह ऐप हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में बात कर आपकी हर समस्या का समाधान निकालेगा।

एक घंटे के अंदर देश भर के डॉक्टर देंगे आपको बेस्ट सलाह


एप के जरिए पूछे गए सवाल का जवाब देने के बाद 60 मिनट के अंदर देशभर के विभिन्न हिस्सों से जुड़े बेहतरीन डॉक्टर आपसे संपर्क करेगा और सिम्टम्स मिलने अथवा न मिलने पर बचाव और उपचार के लिए लिखित में जवाब भी देगा। दैनिक भास्कर संवाददाता ने भी इस एप का रियल चेक किया और पूछे गए सवालों का जवाब दिया। महज पांच मिनट के अंदर कोलकाता की डॉ. रीना ने फोन कर संपर्क किया।

टोल फ्री नंबर भी है उपलब्ध


प्रशासन ने डॉक्टरों से परामर्श लेने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नंबर 0124-6811070 पर फोन कर सलाह ले सकता है। स्मार्ट सिटी की सीईओ डॉ. गरिमा मित्तल ने बताया कि इस एप के जरिए शहरवासी घर बैठे कोराेना से बचाव और इलाज के बारे में जानकारी ले सकते हैं। सिम्टम्स होने पर उन्हें किसी अस्पताल में जाकर डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

एप का काम करने का तरीका

स्मार्ट सिटी और नगर निगम ने मिलकर फरीदाबाद वेब यूआरएल बनाया है। इसमें फरीदाबाद डॉट स्वस्थ डॉट एप कंसल विथ डॉक्टर (Faridabad.swasth.app/consult-with-doctor) का लिंक दिया है। इस पर क्लिक करने के बाद आपकाे अपना मोबाइल नंबर भरना होगा। इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा। उसे भरकर सबमिट करने के बाद पेज खुल जाएगा। इसके बाद आपसे सात सवाल पूछे जाएंगे।

जैसे क्यों आपको खांसी है। क्या आपको बुखार है। क्या आपको सांस लेने में तकलीफ है। क्या आप किसी संक्रमित मरीज वाले घर में रहते हैं। क्या आपने सात दिन के अंदर घरेलू अथवा 14 दिन में विदेशी यात्राएं की है। क्या आप फ्रंटलाइन व स्वास्थ्यकर्मी हैं। इन सवालों का सही जवाब देना होगा। वाइस कॉल के जरिए भी हां अथवा नहीं में जवाब देने के लिए आपको एक और दो नंबर दबाने होंगे। इसमें भी ऊपर वाले सवाल पूछे जाएंगे

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

हरियाणा के इस जिले में 4.53 करोड़ की परियोजना जल्द होगी शुरू, इन जर्जर सड़कों के नवीनीकरण को मंजूरी

जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…

2 days ago

हरियाणा के इस जिले में 4.53 करोड़ की परियोजना जल्द होगी शुरू, इन जर्जर सड़कों के नवीनीकरण को मंजूरी

जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…

2 days ago

फरीदाबाद के मोहना–बागपुर रोड की जर्जर हालत से बढ़ी परेशानी, धूल और गड्ढों से हादसों का खतरा तेज

फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…

2 days ago

फरीदाबाद में अब वाहनों की गति होगी नियंत्रित, बढ़ेगी सड़क सुरक्षा, हाई-रिस्क रूट्स पर लगेगा स्पीड रडार नेटवर्क

फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…

2 days ago

फरीदाबाद की हवा फिर हुई जहरीली,  लोगों की सेहत पर आ सकता है बड़ा खतरा

फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…

2 days ago

फरीदाबाद के इस सेक्टर में बनेगा हाईटेक पार्किंग सिस्टम, यात्रियों को मिलेगी जाम से मुक्ति

फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…

3 days ago