सड़क पर ठेला लगाने वालों की हुई बल्ले बल्ले, 22 हजार लोगों को मिलेगी रेडीमेड दुकान

0
545
 सड़क पर ठेला लगाने वालों की हुई  बल्ले बल्ले, 22 हजार लोगों को मिलेगी रेडीमेड दुकान

नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव ने कहा कि शहर को सुंदर और व्यवस्थित करने के लिए नया के कदम उठाया गया । इसमे ठेला लगाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है नया कदम यह हैं कि उन सभी स्ट्रीट वैंडर्स को एक स्थान देना उचित है इधर उधर वैंडर्स जो बिखरे है उनको एक जगह रखना ठीक है । यह बार शुक्रवार को नगर निगम सभागार में संबोधित करते हुए कही ।

मीटिंग में उन्होंने कहा कि 40 वार्डो में 22 हजार स्ट्रीट वैंडर्स को एक स्थान देना है और इसके लिए अंतिम रूप रेखा तैयार कर ली गई है वही 9 हजार 62 वैंडर्स के आवेदन प्राप्त हुए हैं इसपर ध्यान दिया जाए । साथ ही उन्होंने बोला कि यदि भविष्य में जरूरत पड़ी तो स्ट्रीट वैंडर्स को स्थान उपलब्ध कराया जाएगा । सभी को लाँ के अनुसार स्थान दिया जाएगा ।

सड़क पर ठेला लगाने वालों की हुई बल्ले बल्ले, 22 हजार लोगों को मिलेगी रेडीमेड दुकान

मिटिंग में उन्होंने बताया कि साइट निश्चित कर ली गई हैं यदि भविष्य में कोई और जगह मिलती है तो उसके लिए भी विचार किया जाएगा आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि इन साइट के निर्धारण के लिए वार्ड कमेटियों और एजंसियों और अधिकारियों को शामिल किया गया है उन्होंने यह भी कहा कि जो साइट अप्रूब होगी उसी हिसाब से स्थान दिया जाएगा

सड़क पर ठेला लगाने वालों की हुई बल्ले बल्ले, 22 हजार लोगों को मिलेगी रेडीमेड दुकान

बता दे कि नगर निगम पहले भी एक एजेंसी की मदद से इन वैंडर्स को दुकान दें चुकी है यह एजेंसी 1 लाख रुपए लेकर इनको रेडिमेड दुकाने देते हैं फरीदाबाद के चिमनिबाई धर्मशाला के साथ लगते पार्क में बहुत सारे लोग बैठे हैं