बरसात के बाद धुंध मारेगी जबरदस्त एंट्री, हाड़ गलाएगी हरियाणा में पूस की अंधेरी रात

0
473
 बरसात के बाद धुंध मारेगी जबरदस्त एंट्री, हाड़ गलाएगी हरियाणा में पूस की अंधेरी रात

इसके विगत चार दिनों से हो रही इस रिमझिम बारिश ने हरियाणा सहित पंजाब में भी ठण्ड का प्रकोप बढ़ा दिया है इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार अब उत्तर पश्चिमी हवा भी चलेंगी ,जिससे इन इलाकों में ठिठरून अधिक होगी। इसके साथ ही धुंध अपने पूरे चरम आएगी और अब रात में भी ठंड ज्यादा होगी । मौसम वैज्ञानिक के पूर्वानुमान के अनुसार कई जगहों पर अगले 4 चार दिन में रात को तापमान 5 डिग्री से नीचे होने की संभावना है ।

वही 13 जनवरी से शीतलहरो की शुरुआत होगी जो आने वाले 3 या चार दिनों तक जारी रहेगी। रविवार को हुई बारिश ने तापमान में गिरावट शुरू कर दी है और तापमान 7 डिग्री नीचे पारा गिर गया है अभी तक अधिकतम तापमान 13.2 और न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है रविवार रात हुई बारिश 30.8 एमएम दर्ज की गई है 1 जनवरी से अब तक शहर में 5 एमएम बारिश हो चुकी है मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 14 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया जा सकता है

बरसात के बाद धुंध मारेगी जबरदस्त एंट्री, हाड़ गलाएगी हरियाणा में पूस की अंधेरी रात

वही बारिश है तमाम नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी है साथ ही इस बारिश से निम्न स्तरीय वर्ग को अधिक परेशानियों का सामना उठाना पड़ा जहां सड़क पर पानी भरा वही ठंड से भी लोगों का बुरा हाल रहा लोगों के जगह जगह स्थानों पर अलाव जलाने की स्थिति भी नहीं नजर आई बारिश के कारण पूरे शहर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई

बरसात के बाद धुंध मारेगी जबरदस्त एंट्री, हाड़ गलाएगी हरियाणा में पूस की अंधेरी रात

एक तरफ बारिश का प्रकोप दूसरी ओर ठंड की मार दोनों ही सूट तो में लोगों का हाल बेहाल हो गया शनिवार को जहां पूरा हरियाणा बारिश से नहाया रहा, वहीं रविवार सुबह तक बरसात कुछेक क्षेत्रों तक ही सिमट गई। हालांकि रात्रि को कई जिलों में अच्छी बरसात रिकॉर्ड की गई। शनिवार रात तक सबसे ज्यादा बरसात हरियाणा के सोहना में 70 एमएम दर्ज की गई, जबकि सबसे कम पानी 20 एमएम जींद समेत कई और इलाकों में गिरा। सोनीपत की बात करें तो रविवार सुबह तक भी उतनी ही बरसात हुई, जितनी की एक दिन पहले 40 एमएम थी। मौसम की गतिविधि पूरे प्रदेश में काफी सक्रिय देखने को मिली।