हरियाणा को सीधा जेवर एयरपोर्ट को जोड़ेगी मेट्रो रेल, दिल्ली एनसीआर में बनने जा रहे हैं 6 नए कॉरिडोर

0
1437
 हरियाणा को सीधा जेवर एयरपोर्ट को जोड़ेगी मेट्रो रेल, दिल्ली एनसीआर में बनने जा रहे हैं 6 नए कॉरिडोर

आजकल प्रशासन हर जगह को जोड़ने के लिए नए-नए तरीके निकाल रही है। कहीं पर एक्सप्रेसवे बना रही है, तो कहीं पर मेट्रो के द्वारा उसको जोड़ने की तयारी तैयारी कर रही है। ऐसे ही दिल्ली-एनसीआर को एक ही सूत्र में पिरोने के लिए वह हर जगह मेट्रो रेल चला रही है। इसी के चलते एनसीआर में 8 नए मेट्रो कॉरिडोर बनाने की तैयारी चल रही है। एनसीआर प्लानिंग बोर्ड का यह मानना है लोगों को ज्यादा से ज्यादा परिवहन सुविधा देने के लिए मेट्रो को अधिक चलाया जा रहा है। इससे लोगों का समय भी बचेगा और प्रदूषण की रोकथाम में भी मदद होगी।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ ही सालों में दिल्ली एनसीआर में 6 नए कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इस नए  कॉरिडोर के अंदर गुरुग्राम और फरीदाबाद के बीच ना केवल मेट्रो रेल चलेगी बल्कि हरियाणा के इन दोनों महत्वपूर्ण शहरों को सीधा नोएडा एयरपोर्ट से भी जोड़ा जाएगा।

हरियाणा को सीधा जेवर एयरपोर्ट को जोड़ेगी मेट्रो रेल, दिल्ली एनसीआर में बनने जा रहे हैं 6 नए कॉरिडोर

आपको बता दे,  इससे यहां के लोगों को नोएडा एयरपोर्ट पर पहुंचना आसान हो जाएगा। दिल्ली प्लानिंग बोर्ड ने अपने साल 2041 के ड्राफ्ट में यातायात साधनों पर प्रकाश डाला है।

हरियाणा को सीधा जेवर एयरपोर्ट को जोड़ेगी मेट्रो रेल, दिल्ली एनसीआर में बनने जा रहे हैं 6 नए कॉरिडोर

इस ड्राफ्ट में नए हाईवे, रेलमार्ग और मेट्रो पर विशेष ध्यान दिया गया है। एनसीआर प्लानिंग बोर्ड का यह मानना है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण और बढ़ते जाम को समाप्त करने के लिए कुछ तो करना पड़ेगा।

हरियाणा को सीधा जेवर एयरपोर्ट को जोड़ेगी मेट्रो रेल, दिल्ली एनसीआर में बनने जा रहे हैं 6 नए कॉरिडोर

एनसीआर में प्रदूषण के करीब 50% हिस्सेदारी सार्वजनिक क्षेत्र के वाहनों की है। इसलिए इस को बेहतर बनाने के लिए ही प्रदूषण की मात्रा को कम किया जा सकता है। इसके लिए मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है।

हरियाणा को सीधा जेवर एयरपोर्ट को जोड़ेगी मेट्रो रेल, दिल्ली एनसीआर में बनने जा रहे हैं 6 नए कॉरिडोर

आपको बता दें फिलहाल मेट्रो सेवा को दिल्ली के साथ-साथ फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद से जोड़ा जा चुका है। आने वाले ड्राफ्ट में इसे अन्य शहरों तक भी पहुंचाया जाएगा। इससे जाम और प्रदूषण की मात्रा को कम किया जाएगा।

हरियाणा को सीधा जेवर एयरपोर्ट को जोड़ेगी मेट्रो रेल, दिल्ली एनसीआर में बनने जा रहे हैं 6 नए कॉरिडोर

अब जो नए कॉरिडोर बनने हैं, उसको सोनीपत को पानीपत, गाजियाबाद को मेरठ, फरीदाबाद से पलवल, पलवल से जेवर, नई लाइन बिछाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। वही फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच मेट्रो लाइन भी बननी  है।

हरियाणा को सीधा जेवर एयरपोर्ट को जोड़ेगी मेट्रो रेल, दिल्ली एनसीआर में बनने जा रहे हैं 6 नए कॉरिडोर

इस प्लानिंग बोर्ड में अब मेट्रो की स्पीड को बढ़ाने की भी बात की जा रही है। ताकि लोग जल्द से जल्द अपनी जगह पर पहुंच सके। मेट्रो रेल की स्पीड को 70  किलोमीटर प्रति घंटे की करने का प्रस्ताव किया जा रहा है।

हरियाणा को सीधा जेवर एयरपोर्ट को जोड़ेगी मेट्रो रेल, दिल्ली एनसीआर में बनने जा रहे हैं 6 नए कॉरिडोर

फिलहाल इसकी स्पीड 32 किलोमीटर प्रति घंटा है। इससे लोगों का समय में बचेगा दिल्ली से मेरठ के लिए प्रस्तावित लाइन पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से मेट्रो रेल चलाने की योजना बनाई जा रही है।