जूही चावला ने बॉलीवुड किंग के खोले काले राज, कहा – एक बार तो उसने रात में 2:30 बजे मेरे घर ….

0
708
 जूही चावला ने बॉलीवुड किंग के खोले काले राज, कहा –  एक बार तो उसने रात में 2:30 बजे मेरे घर ….

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जूही चावला एक जाना माना नाम है। वह बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। उन्होंने अपना नाम अपनी मेहनत और एक्टिंग के दम पर कमाया है। उन्होंने जो भी मुकाम हासिल किया है वह अपने दम पर किया है। बॉलीवुड में जूही चावला ने अपनी कामयाबी के झंडे गाड़े हुए हैं। उनके जैसा जलवा कोई और नहीं दिखा सकता। जूही ने अपने करियर में ऋषि कपूर से लेकर शाहरुख खान अनिल कपूर जैसे बड़े बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं।

अगर बात करें बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की तो उन्होंने भी अपने फिल्मी करियर में बहुत सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनका एकतरफा नाम बॉलीवुड में चलता है। उन्होंने भी रेखा से लेकर अनुष्का शर्मा तक हर एक अदा कार अभिनेत्री के साथ काम किया है। और हर अभिनेत्री के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं।

जूही चावला ने बॉलीवुड किंग के खोले काले राज, कहा - एक बार तो उसने रात में 2:30 बजे मेरे घर ….

अगर बात करें जूही और शाहरुख के रिश्ते की, तो वह भी बहुत अच्छा रहा है। दोनों की जोड़ी काफी सुपरहिट रही है। दोनों की फिल्मों की काफी चर्चाएं होती थी। निजी जिंदगी में भी शाहरुख खान और जूही चावला बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं।

जूही चावला ने बॉलीवुड किंग के खोले काले राज, कहा - एक बार तो उसने रात में 2:30 बजे मेरे घर ….

दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है जैसे कि डर,यस बॉस, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी ,राजू बन गया जेंटलमैन, राम जाने और डुप्लीकेट जाइए फिल्मे भी शामिल है।

जूही चावला ने बॉलीवुड किंग के खोले काले राज, कहा - एक बार तो उसने रात में 2:30 बजे मेरे घर ….

अभी दोनों को काफी समय से एक साथ नहीं देखा गया है। जूही भी अभी फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहती हैं। लेकिन उनका रिश्ता खत्म नहीं हुआ है, जहां जूही और शाहरुख खान बहुत अच्छे दोस्त हैं। वहीं जूही की बेटी जानवी मेहता और शाहरुख का बेटा आर्यन खान भी आपस में बहुत अच्छे दोस्त हैं और दोनों को एक साथ काफी बार देखा भी गया है।

जूही चावला ने बॉलीवुड किंग के खोले काले राज, कहा - एक बार तो उसने रात में 2:30 बजे मेरे घर ….

जैसा की हम आपको बता चुके हैं कि जूही और शाहरुख खान आपस में बहुत अच्छे दोस्त हैं। इस कारण जूही को शाहरुख खान की हर अच्छी क्यू बुरी आदत के बारे में पता है। और हाल ही में जूही ने शाहरुख की एक आदत के बारे में बताया था।

जूही चावला ने बॉलीवुड किंग के खोले काले राज, कहा - एक बार तो उसने रात में 2:30 बजे मेरे घर ….

आपको बता दे,  शाहरुख के कुछ आदतें तो उन्हें बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती थी।  हाल ही में जूही ने शाहरुख खान की एक बुरी आदत के बारे में बताया है। आइए जानते हैं, क्या है वह।

जूही चावला ने बॉलीवुड किंग के खोले काले राज, कहा - एक बार तो उसने रात में 2:30 बजे मेरे घर ….

जानकारी के मुताबिक जूही ने कहा कि ,‘एक बार उन्होंने अपने घर पर पार्टी रखी थी, जिसमें शाहरुख खान को बुलाया था। पार्टी में उन्हें 11:00 बजे बुलाया गया था लेकिन शाहरुख खान रात 2:30 बजे पहुंचे थे।’

जूही चावला ने बॉलीवुड किंग के खोले काले राज, कहा - एक बार तो उसने रात में 2:30 बजे मेरे घर ….

इसी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि,“ जब भी घर में पार्टी होती है तो हम शाहरुख को जरूर बुलाते हैं। ऐसे ही एक पार्टी में मैंने शाहरुख को बुलाया था और सभी उनसे मिलने के लिए बहुत उत्साहित थे। खासकर मेरे स्टाफ के लोग, क्योंकि वह उनके साथ तस्वीरें लेना चाहते थे।”

जूही चावला ने बॉलीवुड किंग के खोले काले राज, कहा - एक बार तो उसने रात में 2:30 बजे मेरे घर ….

इस किस्से को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि,“ मैंने शाहरुख को कहा कि आप 11:00 बजे तक आ जाना। तो उन्होंने कहा कि मुझे आने में थोड़ी देर लगेगी। इसके बाद वह सीधे रात के 2:30 बजे आए। इस वक्त पार्टी खत्म हो चुकी थी। मेहमान से लेकर स्टाफ तक के लोग जा चुके थे।खाना भी खत्म हो गया था और मैं सो चुकी थी।”

जूही चावला ने बॉलीवुड किंग के खोले काले राज, कहा - एक बार तो उसने रात में 2:30 बजे मेरे घर ….

जैसे ही अभिनेत्री ने शाहरुख खान का  यह राज खोला  तो वहीं निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान ने भी एक पुराना किस्सा बताने लगे कि,“ हमें भी पता है कि 9:00 बजे की स्विफ्ट रखो तो शाहरुख 2:00 बजे आएगा लेकिन ठीक है। पर जब वह अचानक से 11:00 बजे आ जाता है तो सब गड़बड़ हो जाती है। मैंने भी कहा कि जब लेट ही आना है तो हमेशा लेट आओ ना।”