अनिल कपूर ने सबके सामने बताई शिल्पा की शादी की सच्चाई, सुनकर चौक गए सभी

0
695
 अनिल कपूर ने सबके सामने बताई शिल्पा की शादी की सच्चाई, सुनकर चौक गए सभी

शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड जगत की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उनकी अदाओं और एक्टिंग के बहुत लोग फैन हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा में बहुत ही हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं। अभी कुछ दिनों तक वह अपने पति राज कुंद्रा की वजह से चर्चाओं में रही थी। अब फिर से एक बार वह अपने पति के कारण सुर्खियों में आई हैं। इस बार उनके चर्चाओं में आने की वजह है  उनकी शादी। उनसे राज कुंद्रा से शादी करने की वजह पूछी गई जिसका एक वीडियो बहुत सुर्खियों में आ रहा है।

आपको बता दें एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा से  उनके पति राज से जुड़ा एक बहुत ही मजेदार सवाल पूछा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अनिल कपूर शिल्पा शेट्टी और फराह खान नजर आ रहे हैं। आपको बता दें एक बार अनिल कपूर और शिल्पा शेट्टी फराह खान के शो बैकबेंचर में गेस्ट बनकर गए थे।

अनिल कपूर ने सबके सामने बताई शिल्पा की शादी की सच्चाई, सुनकर चौक गए सभी

जब इस शो की होस्ट फरहा खान ने शिल्पा शेट्टी से सवाल पूछा कि “शिल्पा राज ने क्या सीटी बजाई थी, पंख फैलाए थे या क्या ऐसा किया था जो आपने उनसे शादी करने के लिए हां कर दी।” जैसे ही शिल्पा शेट्टी ने इस सवाल का जवाब देने लगी उससे पहले अनिल कपूर ने इस सवाल का बड़ा मजेदार जवाब दिया  जिस पर सब हंस पड़े।

अनिल कपूर ने सबके सामने बताई शिल्पा की शादी की सच्चाई, सुनकर चौक गए सभी

अनिल कपूर बोले “असल में उन्होंने पैसे फैलाए थे.।” अभिनेत्री इस पर जोर-जोर से हंस लगी और वे कहती हैं कि, ‘पैसों के अलावा बाहें भी फैलाई थी।” आगे अनिल का फिर मजाकिया अंदाज देखने को मिलता है और वे कहते हैं कि, “बाहों में पैसे थे।” यह जवाब सुनकर वहां बैठे सभी लोग हंसने लगते हैं।

अनिल कपूर ने सबके सामने बताई शिल्पा की शादी की सच्चाई, सुनकर चौक गए सभी

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शो की होस्ट अनिल कपूर से सवाल करती हैं कि, ‘आपके पास तो पैसे भी नहीं थे तो सुनीता कैसे पट गई?’ इस पर अनिल कपूर जवाब देते है कि, ‘क्योंकि सुनीता के पास पैसे थे।’

अनिल कपूर ने सबके सामने बताई शिल्पा की शादी की सच्चाई, सुनकर चौक गए सभी

अनिल के इस जवाब पर भी सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं। वैसे तो यह काफी वीडियो पुराना है हालांकि फैंस को सोशल मीडिया पर यह ख़ूब पसंद आ रहा है। लोग इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं।