हरियाणा सरकार किसानों से रबी फसल की खरीदी के साथ ही साथ फल तथा सब्जियों को सरकारी मूल्य पर खरीदने का फैसला किया है । इसके लिए किसानों को पंजीयन करना जरुरी है ।अब सरकार किसान के साथ–साथ मंडी के व्यापारियों को भी लाभ देने जा रही है । किसान जब मंडियों में फल तथा सब्जी की विक्री करते हैं तब उन्हें एक प्रतिशत मार्केट फीस व एक प्रतिशत एचआरडीएफ फीस देना होता है जिससे व्यापारियों के लिए फल तथा सब्जी के मूल्य में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाती है
हरियाणा के कृषि मंत्री श्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि प्रदेश की मंडियों में फल व सब्जी विक्रेताओं को मार्केट फीस नहीं देनी पड़ेगी, राज्य सरकार द्वारा एक प्रतिशत मार्केट फीस व एक प्रतिशत एचआरडीएफ फीस को माफ़ कर दिया गया है ।
मंडी टैक्स माफ़ होने से प्रदेश के व्यापारियों को फायदा होगा ।सरकार के अनुसार प्रदेश के व्यापारियों को सालाना कुल 30 करोड़ का लाभ होगा ।
State Agriculture Minister has said that the fruit & vegetable vendors won't have to pay the market fee in mandis in the State – 1% market fee & 1% HRDF fee will be waived by the state government: Information and PR dept, Haryana government
— ANI (@ANI) January 11, 2022
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के फल व सब्जी विक्रेता काफी समय से मार्केट फीस को माफ करने की मांग करते हा रहे थे, जिसको सरकार ने माफ कर दिया है। इस पर फल व सब्जी विक्रेताओं ने कृषि मंत्री श्री जयप्रकाश दलाल का आभार जताया और कहा कि वे सरकार के खजाने का नुकसान नहीं होने देंगे तथा किसी न किसी रूप से सहयोग जरूर करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारी वर्ग के साथ है और व्यापारियों के हितों के लिए निरंतर कल्याणकारी नीतियां लागू कर रही है। व्यापारी वर्ग के हितों पर किसी प्रकार की आंच नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के फल व सब्जी विक्रेता काफी समय से मार्केट फीस को माफ करने की मांग करते आ रहे थे, जिसको सरकार ने माफ कर दिया है। इस पर फल व सब्जी विक्रेताओं ने कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल का आभार जताया और कहा कि वे सरकार के खजाने का नुकसान नहीं होने देंगे तथा किसी न किसी रूप से सहयोग जरूर करेंगे।