यात्री की एक ही शिकायत पर निपटे इस जंक्शन के 5 टीटीई, कर रहे थे यह गलत काम

0
496
 यात्री की एक ही शिकायत पर  निपटे इस जंक्शन के 5 टीटीई, कर रहे थे यह गलत काम

जैसा की सबको पता है कि अगर आप किसी भी ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो आपका टिकट लेना अनिवार्य है। नहीं तो टीटीई आप पर जुर्माना लगा सकते हैं या ट्रेन से नीचे उतर सकते हैं। लेकिन बिहार के एक रेलवे स्टेशन पर टीटीई ट्रेन ही नहीं बल्कि प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज तक लोगों के टिकट चेक करते हैं। हाल ही एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें ट्रेन पटना जंक्शन समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों पर आते ही टिकट निरीक्षक अथवा टिकट संग्राहक प्लेटफार्म ही नहीं, फुटओवर ब्रिज पर टिकट जांच करने पहुंच जाते हैं।

इतना ही नहीं यह लोग उसी जगह टिकट की जांच करते हैं जहां सीसीटीवी कैमरा नहीं होता है। इस दौरान इनके द्वारा यात्रियों से जबरन वसूली की जाती है और यह अपनी फालतू के जुर्माने लगकर अपनी जेब भरते हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार के संज्ञान में आया।

यात्री की एक ही शिकायत पर निपटे इस जंक्शन के 5 टीटीई, कर रहे थे यह गलत काम

यात्री द्वारा शिकायत किए जाने की जब जांच कराई गई तो सही पाया गया। इसके बाद पांच टीटीई को निलंबित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की शाम को पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ लगी थी।

यात्री की एक ही शिकायत पर निपटे इस जंक्शन के 5 टीटीई, कर रहे थे यह गलत काम

फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ होने के बावजूद पांच टीटीई टिकट जांच कर रहे थे। इसी बीच किसी यात्री से टिकट को लेकर इनके बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी। उक्त यात्री ने टिकट निरीक्षकों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत मंडल रेल प्रबंधक से कर दी।

यात्री की एक ही शिकायत पर निपटे इस जंक्शन के 5 टीटीई, कर रहे थे यह गलत काम

मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर वरीय मंडल वाणिज्य अधिकारी आधार राज ने घटना की जांच कर पांचों टीटीई को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया। इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिया गया है।

यात्री की एक ही शिकायत पर निपटे इस जंक्शन के 5 टीटीई, कर रहे थे यह गलत काम

हालांकि आरोपित टिकट निरीक्षकों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। वहीं यात्री की शिकायत पर जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया है। पांच टीटीई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।