Golden Boy नीरज चोपड़ा के सम्मान में लगा गोल्डन लेटर बॉक्स का पिलर और चेन हुआ चोरी

0
522
 Golden Boy नीरज चोपड़ा के सम्मान में लगा गोल्डन लेटर बॉक्स का पिलर और चेन हुआ चोरी

ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के सम्मान में हरियाणा के पानीपत में लगाए गए गोल्डन लेटर बॉक्स के पिलर और चेन चोरी हो गए हैं। मामले की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी है। डाकघर के प्रबंधक नरेश धीमान ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 जनवरी को यह वारदात हुई। गौरतलब है कि वर्ष 2021 में ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के सम्मान में 14 अगस्त को गोल्डन लेटर बॉक्स का शुभारंभ किया था।

डाकघर के प्रबंधक ने बताया कि 10 जनवरी की सुबह लेटर बॉक्स के स्टील के पिलर व चेन चोरी मिले। इसकी शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Golden Boy नीरज चोपड़ा के सम्मान में लगा गोल्डन लेटर बॉक्स का पिलर और चेन हुआ चोरी

पानीपत के गांव खंडरा के रहने वाले हैं नीरज
ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत जिले के गांव खंडरा के रहने वाले हैं। जो पानीपत शहर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही है। पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में ही नीरज ने भाला फेंकने की शुरुआत की थी।

Golden Boy नीरज चोपड़ा के सम्मान में लगा गोल्डन लेटर बॉक्स का पिलर और चेन हुआ चोरी

उनके सम्मान में पानीपत डाकघर में 14 अगस्त को गोल्डन लेटर बॉक्स का शुभारंभ किया था। नीरज के पदक लाने पर जहां विश्व में देश का नाम रोशन हुआ तो वहीं देश में लोग नीरज के सम्मान में कुछ न कुछ कर रहे थे। सभी ने अपने अंदाज में नीरज को सम्मान दिया।

Golden Boy नीरज चोपड़ा के सम्मान में लगा गोल्डन लेटर बॉक्स का पिलर और चेन हुआ चोरी

इसी कड़ी में डाक विभाग ने भी नीरज के सम्मान में गोल्डन लेटर बॉक्स बनवाया था। नीरज के गांव में भी एक गोल्डन लेटर बॉक्स लगाया गया है। लेटर बॉक्स पर उनका नाम भी लिखा गया है।