मकरसक्रांति के अवसर पर JIO ने दिया धमाकेदार ऑफर, ₹719 के रिचार्ज में पाए इतना कुछ

0
981
 मकरसक्रांति के अवसर पर JIO ने दिया धमाकेदार ऑफर, ₹719 के रिचार्ज में पाए इतना कुछ

जियो हमेशा अपने ग्राहकों के लिए एक से एक बेहतरीन ऑफर्स लेकर आते रहती है, जिससे कि ग्राहकों को रिचार्ज करने में कोई दिक्कत ना आए। इसी कड़ी में रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों के लिए एक और बेहतरीन ऑफर लाया है,  जिसके अंतर्गत अनेक लाभ मिलेंगे। आपको बता दें ₹719 के रिचार्ज के साथ आपको ट्रिपल एडवांटेज ऑफर भी दिया जा रहा है। जो भी जिओ यूजर ₹719 का रिचार्ज कर रहे हैं उन्हें बहुत सारे फायदे मिलेंगे। आज हम आपको उन्हीं फायदों के बारे में बताने वाले।

आपको बता दें आज मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर जो यूजर ₹719 का रिचार्ज करेगा, उसमें आपको हर दिन 2GB डाटा और 84 दिन के लिए कॉलिंग वैलिडिटी भी मिलेगी। Jio हमेशा ही इतने शानदार ऑफर्स लेकर आता है।

मकरसक्रांति के अवसर पर JIO ने दिया धमाकेदार ऑफर, ₹719 के रिचार्ज में पाए इतना कुछ

जिओ का यह बेहतरीन प्लान डिस्काउंट अट्रैक्ट के साथ सभी को मिल रहा है। इस पैक में जैसा कि आपको बताया ही 2GB डाटा का हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा। पहले आपको रोजाना डेढ़ जीबी डाटा मिलता था, जिस को बढ़ाकर अब 2GB कर दिया है।

मकरसक्रांति के अवसर पर JIO ने दिया धमाकेदार ऑफर, ₹719 के रिचार्ज में पाए इतना कुछ

इतना ही नहीं इस प्लान में आपको रोजाना 100 मुफ्त s.m.s. भी मिलेंगे। जिसको आप पूरे भारत में कहीं भी भेज सकते हैं। इसके अलावा भी आपको कई ऑफर दिए जा रहे हैं, जैसे कि जियो ऐप्स का एक्सेस फ्री में मिलने वाला है। इसके तहत अब जिओटीवी भी मुफ्त में देख सकते हैं। और जिओ सावन संगीत एप्लीकेशन को मुफ्त में सुन सकते हैं।