हरियाणा सहित कई इलाकों में ठंड का सितम इस कदर जारी है कि लोगो के हाथ पैर ठंड के कारण जमने लग गए है । हालत यह है की सहित लहर के कोहरे की सफ़ेद चादर प्रदेश को ढके हुए है। ऐसे ही कुछ हालात दिल्ली के आसपास के भी है साथ हरियाणा और पंजाब में इस समय हांड कंपाने वाली ठण्ड पड़ रही है शुक्रवार को सबसे ठंडा दिन था। हरियाणा के हिसार में सबसे ठंडा शहर घोषित हुआ है। हरियाणा की ठण्ड इस समय काम होनेका नाम नहीं ले रही है। शनिवार को हिसार सबसे ठंडा शहर रहा। वह फरीदाबाद में इस समय 15 डिग्री है ।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा और ठंड बढ़ेगी. IMD के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
मौसम विभान ने हरियाणा में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हरियाणा में बादल छाए रहने की संभावना है. जिससे की हरियाणा के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. न्यूनतम तापमान कम होने से पारा भी जमेगा. मौसम विभाग ने हरियाणा में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. हरियाणा मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा. फिलहाल मौसम गेहूं की फसल के लिए लाभकारी बना रहेगा.
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एमएल खीचड़ के अनुसार हरियाणा राज्य में आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. उत्तर पश्चिमी शीत हवाएं चलने से रात के तापमान में गिरावट संभावित है. कोहरे और शीतलहर से एक तरफ आम आदमी की परेशानी बढ़ रही है तो दूसरी तरफ किसानों के लिए ये किसी वरदान से कम नहीं. कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक गेहूं की फसल इसी मौसम और तापमान में सही तरीके से पकती है. शीतलहर और कोहरा गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद होगा.
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…