एक कुली ने अपनी मेहनत से पास की UPSC की परीक्षा, रेलवे के फ्री Wifi से की थी तैयारी

0
785
 एक कुली ने अपनी मेहनत से पास की UPSC की परीक्षा, रेलवे के फ्री Wifi से की थी तैयारी

आज के समय में हर कोई कामयाबी के पीछे पागलों की तरह भाग रहा है। हर कोई एक कामयाब इंसान बनना चाहता है। लेकिन आपको बता दें, चाहने से कुछ नहीं होता। अगर सफलता पानी है तो उसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। दिन-रात पढ़ना पड़ता है। जितने भी उतार-चढ़ाव आते हैं, उनको सहना पड़ता है।  तब जाकर एक सफल इंसान बन पाता है। जो इंसान बाधाओं के आगे घुटने टेक देता है, वह कभी भी सफल नहीं हो सकता। जिन लोगों को सिर्फ अपना लक्ष्य दिखाई देता है, वह कठिनाइयों का सामना पूरे दम से करते हैं। और उन्हें सफलता भी प्राप्त होती है।

आज हम आपको ऐसे ही एक शख्स की कहानी बताने वाले हैं, जो रेलवे पर सिर्फ कुली का काम करता था। लेकिन उसके मन में जुनून था, कि उसे कुछ करना है, कुछ बनना है। उसने कड़ी मेहनत करी और आज वह इंसान यूपीएससी की परीक्षा का पार कर एक आई ए एस ऑफिसर बन चुका है। उसने अपना सपना पूरा किया।

एक कुली ने अपनी मेहनत से पास की UPSC की परीक्षा, रेलवे के फ्री Wifi से की थी तैयारी

जैसा कि आपको पता ही है यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षा होती है। और इस परीक्षा को पास बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है। हर वर्ष लाखों लोग इस परीक्षा को देते हैं, परंतु कुछ ही गिने चुने लोग इसको पास कर पाते हैं।

आपको  बता दें आज जिस शख्स की हम बात रहे हैं, उसका नाम श्रीनाथ है। वह रेलवे पर एक कुली का काम करते थे और इन्होंने अपने कठिन परिश्रम से आईएएस की परीक्षा पास की और कामयाबी हासिल की।

एक कुली ने अपनी मेहनत से पास की UPSC की परीक्षा, रेलवे के फ्री Wifi से की थी तैयारी

अगर बात करें श्रीनाथ की आर्थिक स्थिति की तो वह बहुत ही गरीब घर के हैं। वह
अर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर एक कुली का काम करते थे। साल 2008 में उन्होंने मेहनत करके एक अच्छी नौकरी पाए और अपनी बेटी का भविष्य सुनहरा बनाया।

उन्होंने ठान रखा था कि, उन्होंने यूपीएससी क्लियर करनी है। और उनके  सफलता के मार्ग में जो भी बाधाएं आई उन्होंने उन सब को पार किया और आज भी उन्होंने एक कामयाब मुकाम हासिल किया है।

एक कुली ने अपनी मेहनत से पास की UPSC की परीक्षा, रेलवे के फ्री Wifi से की थी तैयारी

आपको बता दें उन्होंने इस मार्ग में चार बार असफलता को पाया। लेकिन उन्होंने मेहनत नहीं छोड़ी और तैयारी करते रहे।आज वह सफलता के मुकाम पर हैं। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाईफाई की सहायता लेते थे, जिससे वह ऑनलाइन पढ़ाई करते थे।

एक कुली ने अपनी मेहनत से पास की UPSC की परीक्षा, रेलवे के फ्री Wifi से की थी तैयारी

उनके इसी जज्बे की वजह से पहले उन्होंने के पी एस सी की परीक्षा पास की। यही नहीं रुकने वाले थे। उन्होंने फिर यूपीएससी की तैयारी करें और वहां पर भी  कामयाबी हासिल की।