दुष्यंत चौटाला ने 75 प्रतिशत रोजगार के लिए युवाओं को सरकारी पोर्टल पर आवेदन करने का किया आह्वान

0
383
 दुष्यंत चौटाला ने 75 प्रतिशत रोजगार के लिए युवाओं को सरकारी पोर्टल पर आवेदन करने का किया आह्वान

बिना देरी किए प्रदेश के इच्छुक युवा 75 प्रतिशत लोकल रोजगार के लिए श्रम विभाग द्वारा जारी पोर्टल https://local.hrylabour.gov.in/ पर अपना आवेदन करें। कानून के मुताबिक हरियाणवी युवाओं को निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 प्रतिशत रोजगार दिलाना मेरी जिम्मेदारी होगी। यह बात प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कही। वे सोमवार को साइबर चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से हजारों युवाओं के साथ रूबरू थे।

इस दौरान उन्होंने युवाओं के साथ लाइव जुड़कर नए रोजगार कानून पर चर्चा की और उनके सुझाव लिए। कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने रोजगार कानून लागू करने के लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया।

दुष्यंत चौटाला ने 75 प्रतिशत रोजगार के लिए युवाओं को सरकारी पोर्टल पर आवेदन करने का किया आह्वान

डिप्टी सीएम ने संत कबीर दास की “काल करे सो आज कर, आज करे सो अब। पल में परलय होएगी, बहुरि करेगा कब” पंक्तियां दोहराते हुए सभी युवाओं से सरकारी पोर्टल पर आवेदन करने का आह्वान किया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रोजगार कानून से संबंधित विभाग द्वारा जारी पोर्टल पर अब तक करीब 1600 युवाओं ने आवेदन कर दिया है। इनमें सबसे ज्यादा हिसार जिले से 200 युवा शामिल है।

इसी तरह अन्य जिलों जैसे जींद में 98, सोनीपत में 91, सिरसा में 42 आदि युवाओं ने आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निरंतर जिले अनुसार मॉनिटर कर रही है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे बिना देरी अपना आवेदन पोर्टल पर करें ताकि राज्य सरकार निजी क्षेत्र में उन्हें रोजगार देने की दिशा आगे बढ़े।

दुष्यंत चौटाला ने 75 प्रतिशत रोजगार के लिए युवाओं को सरकारी पोर्टल पर आवेदन करने का किया आह्वान

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपने वादे मुताबिक निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलाने के लिए यह कानून बनाया है और यह कानून सभी का सुझाव लेकर बनाया गया है। इस कानून के लागू होने से युवाओं के लिए स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कम समय के सीजनल कार्यों में 75 प्रतिशत रोजगार कानून लागू नहीं होगा, क्योंकि कानून में तीन माह के मॉनिटरिंग सिस्टम में यह फुलफिल नहीं है। इसी तरह दो वर्ष तक नई स्टार्टअप, नई आईटी कंपनियों को भी कानून में छूट दी गई है।

दुष्यंत चौटाला ने 75 प्रतिशत रोजगार के लिए युवाओं को सरकारी पोर्टल पर आवेदन करने का किया आह्वान

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की एक घंटे की साइबर चौपाल में लगभग 1 लाख कमेंट आए, करीब 20 हजार लोगों ने लाइक किये और 10 लोगों ने एक साथ लाइव देखा।