आपको याद तो होगा ही, भूले तो नहीं हो कि हम पहले बैलेंस कैसे चेक करते थे? याद आया नहीं आया, चलो बता देते हैं। पहले हमें बैलेंस चेक करने के लिए एक कोड डायल करना पड़ता था। जो या तो * से या # से शुरू होता था। अब इसका इस्तेमाल कोई नहीं करता क्योंकि आप सभी के पास बैलेंस चेक करने के अलग अलग तरीके आ गए है।
क्या आप जानते हैं अब भी फोन में ऐसे बहुत सारे सीक्रेट कोड मौजूद है, जिससे आप चुटकियों में फोन में छिपी सारी जानकारी ले सकते हैं। यह एंड्रॉयड सीक्रेट कोड आपके लिए एक लाइफ़सेवर भी साबित हो सकता है। अधिकतर जब तब गलती से आप अपने एंड्राइड का लॉक लगा दिया हो, और उसे भूल जाते है।
आपको बता दें इन सीक्रेट कोड्स को इस्तेमाल करना काफी आसान है। बस आपको अपनी डायलर स्क्रीन पर जाना है और यह कोड डालना है, जैसे आप अपना कोई नंबर डालते हैं। कोड डालने के बाद बस कॉल बटन दबाना है।
यह कोड आपके डिवाइस का आईएमइआई नंबर से लेकर फोन को रिपेयर करने में इस्तेमाल होने वाली छुपी हुई मेन्यू समेत सभी जानकारी आपको बता देगा। यह कोड खासकर सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर काम करेगा। कुछ कोड पर सीमित डिवाइस इस के लिए हैं।
अब आप जानना चाहते होंगे कि आखिर यह कोड्स कौन से है। तो आइए आपको बता देते हैं, कि कौन से हैं यह कमाल के एंड्रॉयड सीक्रेट कोड्स।
*#06# – यह कोड आपके डिवाइस का IMEI नंबर दिखाएगा।
*#*#225#*#* – यह कोड आपके डिवाइस के कैलेंडर स्टोरेज की जानकारी दिखाता है।
*#*#426#*#* – यह कोड Google Play सर्विस की जानकारी दिखाता है।
*#*#1234#*#* – यह आपके डिवाइस का पीडीए सॉफ्टवेयर वर्जन को दिखाता है।
*#12580*369# – यह कोड सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की जानकारी दिखा है।
*#7465625# – यह कोड आपके डिवाइस के लॉक स्टेटस को दिखाएगा।
*#*#232338#*#* – यह कोड आपके डिवाइस का मैक एड्रेस दिखाएगा।
*#*#2663#*#* – यह कोड आपके डिवाइस का टचस्क्रीन वर्जन दिखाता है।
*#*#3264#*#* – यह कोड आपके डिवाइस का रैम वर्जन दिखाएगा।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…