HomeUncategorizedहरियाणा सरकार ने निकाली नई तकनीक, अब नही कर सकते सरकारी जमीन...

हरियाणा सरकार ने निकाली नई तकनीक, अब नही कर सकते सरकारी जमीन पर कब्जा

Published on

अधिकतर ऐसा होता है कि गांव में गांव के लोग सरकारी जमीन पर कब्जा कर लेते हैं। और उसे अपनी निजी जमीन बना लेते हैं।  सरकार का कहना है कि इन लोगों की खैर नहीं होगी। अब प्रशासन गांवों में भी जियो टैगिंग का काम करने जा रही है। बता दे सरकार ने प्रदेश के शहर और कस्बों में 4000000 से भी अधिक भू संपत्तियों के रिकॉर्ड की जियो टैगिंग का काम पूरा कर लिया है। पंचायती भवन, आंगनवाड़ी केंद्र समेत सरकारी भवन और पंचायत से संबंधित जितनी भी भूमि है, उसकी जियो टैगिंग करवाने के लिए सरकार ने पंचायत विभाग के अधिकारियों को पिछले दिनों पत्र भेजकर यह कार्य शीघ्र शुरू करने का आदेश दिया था।

पहले प्रशासन को सरकारी जमीन पर लोगों का कब्जा करने की शिकायतें मिलती रहती थी। डिजिटल दुनिया के इस दौर में इन चीजों में काफी तेजी से बदलाव हो रहा है और काफी क्षेत्रों में निगरानी को भी तकनीक आधारित कर दिया है।

हरियाणा सरकार ने निकाली नई तकनीक, अब नही कर सकते सरकारी जमीन पर कब्जा

आपको बता दे, अब सरकारी सभी प्रोजेक्ट्स पर निगरानी रखने के लिए भी जियो टैगिंग तकनीक का इस्तेमाल करते है। विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की प्रगति जानने के लिए जियो टैगिंग का इस्तेमाल होने लगा है और इसके रिजल्ट भी पॉजिटिव सामने आ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार राज्य में मनरेगा कार्यों की निगरानी व सरकारी योजनाओं के तहत होने वाले निर्माण कार्यों की भी जियो टैगिंग तकनीक का इस्तेमाल होने लगा है। इससे साफ पता चल जाता है कि कार्य किस गति से चल रहा है और कितनी लागत रही है। इस तकनीक से सरकारी कार्यों में होने वाले फ्रॉड पर भी रोक लगेगी।

हरियाणा सरकार ने निकाली नई तकनीक, अब नही कर सकते सरकारी जमीन पर कब्जा

आपको बता दे, जियो टैगिंग तकनीक वाले कार्यों को मोबाइल एप्लिकेशन और पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। इसमें कार्य शुरू होने से पहले की स्थिति, 50% काम पूरा होने के बाद और फिर जब काम पूरा हो जाता है, तो उसकी स्थिति की जानकारी व फोटो पोर्टल पर अपलोड किए जाते हैं।

इस तकनीक के माध्यम से सरकारी कार्यों में बरती जाने वाली कमी लगभग खत्म हो गई है। पहले के समय में विकास कार्य धरातल पर करने की बजाय कागजों में ही पूरा कर भुगतान किया जाता था। इसलिए अब सरकारी कार्यों में अधिकतर विभाग जियो टैगिंग करवाने लगे हैं। इससे विभाग के कार्यों को मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से कही पर बैठकर भी देखा जा सकता है।

हरियाणा सरकार ने निकाली नई तकनीक, अब नही कर सकते सरकारी जमीन पर कब्जा

आपको बता दे, जियो टैगिंग तकनीक का मतलब कार्य की भौगोलिक स्थिति, फोटो, मैप और वीडियो के जरिए पूरी जानकारी देना है। इससे अक्षांश व देशांतर से उस जगह की लोकेशन सामने आती हैं और गूगल मैप के जरिए उस जगह का आसानी से पता लगाया जा सकता है।

हरियाणा सरकार ने निकाली नई तकनीक, अब नही कर सकते सरकारी जमीन पर कब्जा

बता दे, जियो टैगिंग तकनीक के इस्तेमाल के बाद अगर कोई व्यक्ति सरकारी जमीन पर कब्जा करता है तो तुरंत जानकारी सरकार के पास पहुंच जाएगी। इस तकनीक से तुरंत यह सामने आ जाएगा कि कितनी भूमि पर कब्जा किया गया है। सरकार की इस योजना से सरकारी कार्यों में गड़बड़ी व सरकारी जमीन पर कब्जे करने वालों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...