साउथ के इस अभिनेता के पास करोड़ों की संपत्ति, एक फिल्म के एवज में इतना चार्ज करते है।

0
614
 साउथ के इस अभिनेता के पास करोड़ों की संपत्ति, एक फिल्म के एवज में इतना चार्ज करते है।

साउथ के ये अभिनेता के पास करोड़ों की संपत्ति,एक फिल्म के एवज में इतना चार्ज करते है। :- साउथ के सुपरस्टार सूर्या चाहने चाहने वाले केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी है साउथ इंडस्ट्री अभिनेता ने अपनी एक अच्छी खासी पहचान बनाई हुई है। सूर्या अपने रियल लाइफ में एक राजकुमार के जैसे ऐशो आराम की जिंदगी जीते हैं ।

इनकी लग्जरी लाइफ स्टाइल का जिक्र करें तो इनके पास एक शानदार बंगला, महंगी गाड़ियों के अलावा बेशकीमती चीजें मौजूद जिसका ख्वाब हर कोई देखता है।

साउथ के इस अभिनेता के पास करोड़ों की संपत्ति, एक फिल्म के एवज में इतना चार्ज करते है।

सुपरस्टार का जन्म 1975 में हुआ था वही सूर्य ने साल 1997 में आईथ्रिलर फिल्म ‘Nerrukku Ner’ जगत जगत में डेब्यू करके एंट्री ली हालांकि ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई।

साउथ के सुपरस्टार सूर्या अभिनेता की बात करे तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूर्या अपनी हर फिल्म के लिए 25 -30 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस अभिनेता कि साउथ इंडस्ट्री में कितनी बड़ी डिमांड है ?

साउथ के इस अभिनेता के पास करोड़ों की संपत्ति, एक फिल्म के एवज में इतना चार्ज करते है।

एक्टर सूर्य की कमाई के कई सोर्स है फिल्मों में एक्टिंग के अलावा इनका प्रोडक्शन हाउस 2 डी एंटरटेनमेंट ,टीवी होस्टिंग और अन्य ब्रांड एंडोर्समेंट भी इनकी इनकम सोर्स में शामिल किया गया है।

सूर्या की नेटवर्थ का जिक्र करे तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर के पास 250 करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक है।

साउथ के इस अभिनेता के पास करोड़ों की संपत्ति, एक फिल्म के एवज में इतना चार्ज करते है।

साउथ के के सुपरस्टार सूर्या के पास कई लग्जरियस शानदार गाड़ियों का कलेक्शन है, क्योंकि अभिनेता को गाड़ियों का खासा शौक है।

अभिनेता के पास वर्तमान में टोयोटा की फॉर्च्यूनर, जागुआर एक्सऍफ, ऑडी ऐ 7, मर्सिडीज बेंज एम.एल क्लास और ऑडी क्यू 7 जैसी शानदार लग्जरी कार है।