मैगजीन कवर के लिए मलाइका ने कराया फोटोशूट, कई आउटफिट में दिखी अभिनेत्री

0
567
 मैगजीन कवर के लिए मलाइका ने कराया फोटोशूट, कई आउटफिट में दिखी अभिनेत्री

मैगजीन कवर के लिए मलाइका ने कराया फोटोशूट, कई आउटफिट में दिखी अभिनेत्री (Malaika got a photoshoot done for the magazine cover, the actress was seen in many outfits) :- अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान ने अभी हाल में ही मैगजीन के लिए एक लेटेस्ट फोटो शूट करवाया है जिसकी तस्वीरें और वीडियो अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की है। मलाइका की शेयर किए गए वीडियो में अभिनेत्री ने एक से बढ़कर एक ड्रेसेस पहने हुए थे।

सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

मॉडल और एक्ट्रेस मलाइका अपनी खूबसूरती और फिटनेस से लोगो अक्सर हैरत में डाल देती है। हाल में ही मलाइका ने अपने नए फोटोशूट की तस्वीरें फैंस को शेयर करके फैंस को सरप्राइज कर दिया। लुक्स मैगजीन के लिए मलाइका अलग-अलग आउटफिट पहनकर फोटोशूट करवाया और इसकी तस्वीरें अपने फैंस को शेयर कर दी है।

अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियोस शेयर किए हैं। जिसमें मलाइका कुल मिलाकर पांच ड्रेस अदल बदल कर पहनी हुई है।मलाइका ने पहली बार लुक्स मैगजीन के कवर में दिखाई देंगी। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मलाइका ने सोशल मीडिया पर लिखा ये रहा मेरा सुपर सेक्सी लुक देखिए 2022 लुक्स मैगजीन के कवर के लिए

इस आउटफिट में शेयर की फोटो

मैगजीन कवर के लिए मलाइका ने कराया फोटोशूट, कई आउटफिट में दिखी अभिनेत्री

वीडियो को पहली बार तस्वीर में मलाइका व्हाइट कलर की ड्रेस पहन रखी हुई है। जिसमें ब्राउन कलर का कलर के फ्लोरल लुक से ड्रेस को डिजाइन की हुई दिखाई दे रही।इस ड्रेस के साथ मलाइका ने बिना किसी ज्वेलरी के हॉट रेड लिपस्टिक से अपने मेकअप लुक को कंप्लीट किया है ।फोटो को देखकर यह कहा जा सकता है कि मलाइका ने कर्ली बालों के साथ फोटोशूट करवाया है।

फेदर लुक से स्टाइल को किया डिजाइन

इस फोटोशूट में मलाइका ने अपने स्टाइल को भी डिफाइन करने का प्रयास किया है। अभिनेत्री ने अपनी स्टाइल को दर्शाने के लिए सिल्वर कलर की ड्रेस पहनी रखी है। ड्रेस कूल लुक देने के लिए फेदर से कवर कर रखा है।

मलाइका के ड्रेस के साथ ग्रे कलर की हील्स दिखाई दे रही।और अभिनेत्री गले में हेवी नेकलेस पहने हुए इसको ज्वेलरी के साथ पेयर अप किया है ।इसी ड्रेस पहन कर अभिनेत्री ने लुक मैगजीन के कवर के साथ एक तस्वीर भी साझा की है।

न्यूड मेकअप में नजर कराया फोटोशूट

मैगजीन कवर के के लिए मलाइका ने कई आउटफिट को ट्राई किया। जिनमें इन्होंने गोल्डन कलर की ड्रेस भी पहना हुआ है। जिसके साइड में फेदर लगाकर ड्रेस को काफी शानदार लुक में खुद को अभिनेत्री ने पेश किया है ।इस गाउन के साथ अभिनेत्री ने न्यूड मेकअप करके टियारा पहने तस्वीरें भी क्लिक की है।

मलाइका के फुल मेकअप नम्रता सोनी ने दिया

एक और तस्वीर में अभिनेत्री ने लाइट पर्पल कलर की ड्रेस पहने हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। जिसमें मलाइका ने ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया है। गौरतलब है कि मलाइका की ये तस्वीरे फेमस फोटोग्राफर प्रसाद नायक क्लिक है और एक से बढ़कर आउफिट को उत्तम घोष ने डिजाइन किया है।मलाइका के इस शानदार लुक के पीछे नम्रता सोनी के हाथ का कमाल है।