सर्दियों में साड़ी पहनना चाहती हैं तो अपनाएं ये तरीके-आप भी ठंड से बचें और दिखें स्टाइलिश ?

0
1419
 सर्दियों में साड़ी पहनना चाहती हैं तो अपनाएं ये तरीके-आप भी ठंड से बचें और दिखें स्टाइलिश ?

सर्दियों में साड़ी पहनना चाहती हैं तो अपनाएं ये तरीके-आप भी ठंड से बचें और दिखें स्टाइलिश ? :- साड़ी पहनने से पहले सर्दी एक अच्छा विचार है। यह स्टाइलिश दिखता है क्योंकि आपको सोचना है कि ठंड के मौसम में साड़ी के साथ क्या पहनना है। अब आज हम आपकी परेशानियों से निजात दिलाएंगे और आपको सिखाएंगे कि कैसे आप सर्दियों में साड़ी पहन सकती हैं ताकि आपको ठंड न लगे और आप स्टाइलिश भी दिखें।

विंटर स्टाइल और पहनावे से समझौता नहीं करने वाली महिला साड़ी के ऊपर केप या स्वेटर पहन सकती हैं जिससे ओवरऑल लुक खराब हो सकता है। ऐसे में सर्दी को दूर रखते हुए और स्टाइल का टच देते हुए साड़ी को अलग तरीके से पहनना बहुत जरूरी हो जाता है।

सर्दियों में साड़ी पहनना चाहती हैं तो अपनाएं ये तरीके-आप भी ठंड से बचें और दिखें स्टाइलिश ?
सर्दियों में साड़ी पहनना चाहती हैं तो अपनाएं ये तरीके-आप भी ठंड से बचें और दिखें स्टाइलिश ?

हर महिला किसी भी फंक्शन में सबसे अलग दिखना चाहती है। इसलिए वह अपने खूबसूरत और स्टाइलिश के स्वाद से कोई समझौता नहीं करती हैं।
साड़ी के साथ लंबा कोट पहनें

सर्दियों में साड़ी पहनना चाहती हैं तो अपनाएं ये तरीके-आप भी ठंड से बचें और दिखें स्टाइलिश ?
सर्दियों में साड़ी पहनना चाहती हैं तो अपनाएं ये तरीके-आप भी ठंड से बचें और दिखें स्टाइलिश ?


सर्दियों में आप साड़ी के साथ लंबा कोट पहन सकती हैं जो आपकी छवि को खराब नहीं करेगा और आपको स्टनिंग लुक देगा। ऐसे में साड़ियों का कोई भी लंबा कोट न पहनें बल्कि उन साड़ियों का चुनाव करें जो कोट के साथ बेहतर दिखें।

आप भी इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकती हैं और आप आकर्षक दिखेंगी

सर्दियों में साड़ी पहनना चाहती हैं तो अपनाएं ये तरीके-आप भी ठंड से बचें और दिखें स्टाइलिश ?

इसके अलावा आप फुल स्लीव ब्लाउज के साथ साड़ी पहन सकती हैं। आज, उच्च गर्दन वाली शर्ट भी बहुत लोकप्रिय हैं। ऐसे में आप सर्दियों में हाई नेक ब्लाउज के साथ साड़ी पहन सकती हैं जिससे आपको ठंड नहीं लगेगी और आप सुंदर और स्टाइलिश दिखेंगी। शॉल के साथ भी साड़ी आकर्षक लगती है। आप चाहें तो ये भी ट्राई कर सकते हैं।

सर्दियों में साड़ी पहनना चाहती हैं तो अपनाएं ये तरीके-आप भी ठंड से बचें और दिखें स्टाइलिश ?
सर्दियों में साड़ी पहनना चाहती हैं तो अपनाएं ये तरीके-आप भी ठंड से बचें और दिखें स्टाइलिश ?

अगर साड़ी को पश्मीना शॉल या सिल्क की शॉल के साथ कैरी किया जाए तो भी काफी अच्छा लुक मिल सकता है. इसके लिए शॉल के एक छोर को कंधे पर दूसरे छोर को हाथ में रख सकते हैं. इससे सर्दी भी बचेगी और लुक भी अच्छा रहेगा.

सर्दियों में साड़ी पहनना चाहती हैं तो अपनाएं ये तरीके-आप भी ठंड से बचें और दिखें स्टाइलिश ?

लेकिन शॉल के साथ साड़ी को स्टाइल करना थोड़ा पुराना हो गया है, इसलिए इस स्टाइल को कम ही अपनाएं.